Categorized | लखनऊ.

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आज यहाॅ पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में

Posted on 03 August 2015 by admin

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आज यहाॅ पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष डा0 फिदा हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में हुई, जिसे मंत्री श्री अहमद हसन एवं राजेन्द्र चैधरी तथा श्री एस0आर0एस0 यादव ने सम्बोधित किया। बैठक मंे राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुॅचाने के लिए 05 अगस्त से 12 अगस्त, 2015 तक साइकिल यात्रा में भारी संख्या मंे भागीदारी करने और 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावांे में प्रचण्ड बहुमत से श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पुनः समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में 15 अगस्त से 30 सितम्बर, 2015 तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करने और जिला व मण्डलीय सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में पूर्व राष्ट्रपति ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुये स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव बहुत चुनौती भरा होगा। भाजपा जहर फैला रही है। वह दंगा कराने की साजिशें करेगी। केन्द्र सरकार आतंकवाद के नाम पर बेगुनाहों को सताने का काम करेगी। मुस्लिम सिर्फ समाजवादी सरकार में अमन से रह रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मुस्लिम समाज के हित में कई काम किए हैं। उन्हें रोजी रोटी के साथ सुरक्षा और सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूती देने में मुस्लिमों की अहं भूमिका है। हमें हीन भावना छोड़कर अपनी ताकत बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
श्री अहमद हसन ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ बड़ी साजिशें हो रही हैं। स्कूलों में पाठ्यक्रम बदला जा रहा है। कहा जा रहा है कि मदरसा पढ़ाई के लिए है नमाज पढ़ने के लिए नहीं। ये शरारत भरे बयान हमें उकसाने के लिए दिए जाते हैं। हमें अपनी बातें संयत ढंग से रखनी चाहिए।
सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा समाजवाद और धर्म निरपेक्षता की है। सांप्रदायिकता से यही पार्टी मुकाबला कर सकती है। विडंबना है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग अमन पंसद हैं और भाईचारे से रहने वाले हैं फिर भी कुछ मुट्ठी भर ताकतें आपसी रिश्तों में बिगाड़ पैदा करने के लिए उन्हें गुमराह करने में सफल हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुसलमान दोनों को ही एक दूसरे की जरूरत है। समाज में सौहार्द और शांति नहीं होगी तो विकास नहीं होगा। इसलिए नेताजी ने इस बात पर जोर दिया है कि देश आस्था से नहीं, संविधान से चलेगा।
श्री चैधरी ने कहा कि आज भी समाज में विषमता और परस्पर दूरियाॅ हैं। सांप्रदायिकता से लड़ाई लंबी चलने वाली है। आतंकवाद आर्थिक, सामाजिक और शोषण आधारित भी है जो लोगों को उनके हक से वंचित करता है। मुस्लिमों को सतही फैसलों और सुविधाओं से ज्यादा लाभ नहीं होगा उन्हें सत्ता में जब भागीदारी मिलेगी तभी उनकी हालत सुधरेगी। समाजवादी पार्टी चाहती है कि मुस्लिम हुकूमत में आए जहाॅ से व्यवस्था संचालित होती है। भाजपा कारपोरेट और शोषक घरानों की पार्टी है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की सरकार में मुस्लिम समाज को बराबरी का सम्मानजनक अवसर मिला है। समाजवादी सरकार उनके हित में तमाम योजनाएंे लागू कर रही है।
बैठक में प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव, एमएलसी नेे निचले स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने और 05 अगस्त, 2015 से साइकिल यात्रा में जोरदार भागीदारी का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि 05 अगस्त से 15 अगस्त तक सूचना विभाग के प्रचार वाहन कलाकारों की टोलियो के साथ विकास खण्ड स्तर तक समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे। उन्होंने पंचायत चुनावों के लिए अभी से तैयारी करने को कहा।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में सर्वश्री सैय्यद नूरूल हसन बाबा, श्याद अली, सैय्यद रिजवान अहमद मुनीर अहमद, सहित मोहम्मद जमील मंसूरी, के0सी0 जैन, आलोक जैन, मो0 आजम खान, निर्मला वाल्टर, सरदार सर्वजीत सिंह, कलीम अहमद, डा0 शकील, सूफी नसीम दिलशाद इस्लाम, नौशाद, आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in