समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद के दो दामादों की, की गयी नियुक्ति से साबित हो गया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार अपनों को रेवड़ी बांटने में जुटी है और नैतिकता के सारे मापदण्डों को ध्वस्त करते हुए आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज जारी बयान में कहा कि इतना ही नहीं जबसे समाजवादी पार्टी सत्ता में आयी है तभी से भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय देने का कार्य कर रही है। चाहे वह नोएडा विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर यादव सिंह के भ्रष्टाचार का मामला हो, एनआरएचएम घोटाले के आरोपी वरिष्ठ आईएएस श्री प्रदीप शुक्ला हों, लोकसेवा आयोग उ0प्र0 के चेयरमैन श्री अनिल यादव के भ्रष्टाचार का प्रकरण हो अथवा समाजवादी पार्टी के नेता श्री शैलेन्द्र अग्रवाल द्वारा धोखाधड़ी का प्रकरण हो, इन सभी गंभीर मामलों में समाजवादी पार्टी की सरकार ने न सिर्फ लीपापोती करने का प्रयास किया बल्कि दबाने का कार्य किया है, जिससे समाजवादी पार्टी सरकार भ्रष्टाचारियों की पोषक एवं संरक्षक के रूप में प्रदेश की जनता के सामने आ गयी है।
प्रवक्ता ने कहा कि हद तो अब हो गयी जब प्रदेश के तमाम जिलों में जननी सुरक्षा योजना की खुली लूट सामने आयी है जिसमें पात्रों को योजना का लाभ न देकर भारी लूट की जा रही है। जिसका मुख्य कारण एनआरएचएम घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही किया जाना तो दूर उन्हें बचाने का कार्य सरकार कर रही है।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार अविलम्ब पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि जनता के धन की लूट रूक सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com