भारतीय महिला बैंक (पूर्णतया भारत सरकार के स्वामित्व में) ने अपने ग्राहकों के लिए एसएमएस बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की है। बीएमबी एसएमएस बैंकिंग सेवाएं एक स्मार्ट बैंकिंग पहल है जो आपके खाते की बचत जांचने के लिए है। इसके जरिए आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं, चेक बुक के लिए आग्रह भेज सकते हैं, कभी भी, कहीं भी। एसएमएस बैंकिंग शुरू होने के बाद सामान्य सेवाओं के लिए बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है और ये सेवाएं सही अर्थों में आपकी उंगलियों पर उपलब्ध हैं।
खासियतें
ऽ बैलेंस पता करना
ऽ मिनी स्टेटमेंट लेना
ऽ चेकबुक के लिए आग्रह भेजना
ऽ भुगतान रोकना
ऽ चेक की स्थिति
ऽ आधार सीडिगं
ऽ आधार की सीडिंग जांचिए
ऽ आधार फॉर्मैट पर सहायता
ऽ मिस्डकॉल की सुविधा — (आपको अपना बैलेंस मालूम हो जाएगा)
बैंक जल्दी ही एम-एक्सप्रेस पेश करेगा। यह उन लोगों के लिए है जो बैंकिंग सेवा नहीं है और उनके लिए भी जो तकनीक में दिलचस्पी रखते हैं। इसमें सामान्य सुविधाओं के साथ कई मूल्य वर्धित खासियतें हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com