Categorized | लखनऊ.

मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने बक्शी का तालाब में जिले के पांच सौ तालाबों के पुनरूद्धार के कार्य का शुभारम्भ किया- मा0मुख्यमंत्री जल बचाओं अभियान लखनऊ में शुरू-

Posted on 04 June 2015 by admin

मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आज जनपद लखनऊ के बक्शी का तालाब विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम बरा खेमपुर में  मा0मुख्यमंत्री जल बचाओं अभियान के अन्तर्गत  तालाब  की खुदाई कार्यक्रम का फावडा मारकर शुभारम्भ किया। साथ में आयुक्त ग्राम्य विकास श्री कामरान रिजवी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल, पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री श्री भगवती सिंह, जिलाधिकारी श्री राज शेखर, मुख्य विकास अधिकारी श्री योगेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। पूरे जनपद के पाचं. सौ पुराने परन्तु धीरे-धीरे गाद से पट चुके तालाबो को फिर से गहरा करने और जल संग्रहण लायक बनाने का कार्य किया जायेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक जनपद में भू जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु अतिदोहित, क्रिटीकल/ सेमी क्रिटीकल विकास खण्डों को चिन्हित करते हुए वहां शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि एक हेक्टेयर से कम तालाबों के  इनलेट तथा तालाबों को पुनस्थापित कराने की कार्यवाही मनरेगा से करायी जायेगी। जहंा पर कार्य मनरेगा से हो वहां पर वृक्षारोपण अवश्य कराया जाये और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होने जनपद लखनऊ के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिये है कि वहपूरे कार्यक्रम पर एक किताब तैयार करें जिसे अन्य जनपदों को भेजकर उसी के आधार पर जल संचयन का कार्य शुरू करने का कार्य किया जाये। जिसके लिए जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने बताया है कि 21 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने कहा कि  मुख्यमंत्री जल बचाव अभियान योजना के तहत जनपद लखनऊ में प्रथम चरण में 01 हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल वाले 500 तालाबों को चिन्हित करते हुए उसके प्राक्लन बनाने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि आज 03 जून 2015 को एक साथ सभी तालाबों में कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रति तालाब औसतन 100 मनरेगा जाबकार्ड धारको को कार्य पर लगाया जा रहा है। जिससे 50,000 श्रमिको को मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य दिया जा रहा है। इस प्रकार अभियान में कुल लगभग 16.27 करोड रू0 व्यय करते हुए 9.56 लाख मानव दिवस सृजित करना सम्भावित है तथा कुल 203.84 हे0 के क्षेत्रफल पर तालाबों की खुदाई करायी जायेगी जिससे प्रतिवर्ष लगभग 21872.00 लाख लीटर अतिरिक्त जल संग्रह का कार्य एवं लगभग 7381.80 लाख लीटर अतिरिक्त भू जल रिचार्ज होगा। उन्होने कहा कि  दिन प्रतिदिन गिरते भू जल स्तर के कारण पेयजल आदि की समस्या उत्पन्न होती जा रही है उन्होने कहा कि जल ही जीवन है इसलिए भूजल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन किया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि आने वाली पीढी को यदि हम सभी लोग कुछ दे सकते है तो अच्छा पानी, अच्छी हवा दें।
जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड बी0के0टी0 में 96, चिनहट में 10, गोसाईगंज में 70, काकोरी में 57, माल में 69, मलिहाबाद में 65, मोहनलालगंज में 81, सरोजनीनगर में 52 सहित कुल 500 तालाबों की खुदाई कराने हेतु चयनित किये गये है।
तालाब खुदाई कार्यक्रम के शुभारम्भ के पूर्व मंच से उपस्थित ग्रामीणों  को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री भगवती सिंह ने तालाबो के साथ साथ जनपद में मौजूद पुरानी झीलों और बरसाती नदियों के नवीनीकरण की भी आवश्यकता है । उन्होने कहा कि झीलों और नदियों के जल संग्रहण की क्षमता बढाने के लिए कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए।उन्होने मदौली ग्राम की झील और रेठ नदी के पुनर्जीवन के लिए विशेष जोर दिया है।
प्रमुख सचिव ग्राम विकास श्री अरूण सिंघल ने बताया कि राज्य के 35 हजार तालाबों की क्षमता बृद्धि का कार्य मा0मुख्यमंत्री जल बचाओं अभियान के तहत सम्पन्न कराया जायेगा। इस कार्य से राज्य के भूमिगत जल स्तर में वृद्धि सुनिश्चित करने का लक्ष्य है।
आयुक्त ग्राम्य विकास श्री कामरान रिजवी ने कहा कि समस्त कार्य मनरेगा के अन्तर्गत हो रहे है इस लिए मजदूरों से सुबह की शिफट में 10 बजे तक सायं की शिफट 4 बजे से 8 बजे तक ही काम लिया जाये और उनकी मजदूरी का भुगतान निर्धारित समय के अन्तर्गत कराया जाये।
मंच पर मुख्य सचिव ने द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर  लखीमपुर के मेहूरा गांव की संचार सहयोग सोसाइटी द्वारा जल बचाओं और शौचालय निर्माण पर एक उल्लेखनीय प्रहसन का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके अलावा नवोदय कन्या विद्यालय राजेन्द्र नगर की बालिकाओं द्वारा स्वागतगान प्रस्तुत किया गया।
गणमान्य अतिथियों के सम्बोधन के बाद उन्हे जिलाधिकारी श्री राज शेखर, मुख्य विकास अधिकारी श्री योगेश कुमार और अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री आर0के0पाण्डेय द्वारा स्मृतिचिन्ह भेट किये गये। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बी0के0टी0 श्री शिवदर्शन यादव, श्री राज कमल यादव आई0ए0एस0, उपजिलाधिकारी बी0के0टी0,उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज श्री अनिल कुमार सिंह,जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बी0के0टी0, मनरेगा समन्वयक, बी0एस0ए0श्री प्रवीण मणि त्रिपाठी, सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, ग्रामवासी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in