उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि नवीन सचिवालय भवन के बी-ब्लाक एवं ए-ब्लाक के निर्माण का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में जनवरी, 2016 तक अवश्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि नवीन भवन के समस्त ब्लाकों का कार्य आगामी जून, 2016 तक पूर्ण करा लिया जाये।
मुख्य सचिव आज निर्माणाधीन नवीन सचिवालय भवन का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि नवीन सचिवालय भवन में 07 तल होंगे, परन्तु बी-ब्लाक 05 तल का होगा, जिसके पाचवें तल पर मुख्यमंत्री कार्यालय होगा। उन्होंने बताया कि नवीन सचिवालय भवन में अण्डरग्राउण्ड पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी।
निरीक्षण के समय प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री के0एस0अटोरिया, सचिव सचिवालय प्रशासन श्री प्रभात मित्तल, राज्य संपत्ति अधिकारी श्री बृजराज सिंह यादव, प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम श्री आर0के0गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com