रामभक्त हनुमान गुणगान समिति लखनऊ के तत्वाधान में पूरे ज्येष्ठ माह निरन्तर 720 घण्टे चलने वाले श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमाननाष्टक पाठ के आज मंगलवार प्रातः 11.00 बजे 336 घण्टे निरन्तर पूरे हो गये।
समिति के सचिव राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि बुद्धपूर्णिमा दिनांक 04 मई 2015 को राजस्थान के मेहदीपुर बालाजी मन्दिर से जोत प्रज्जवलित कर श्री हनुमान मन्दिर कासिमपुर पकरी आजाद नगर रोड आलमबाग लखनऊ में स्थापित कर श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमान नाष्टक पाठ 05 मई 2015 से प्रारम्भ हुआ था जो 02 जून 2015 को रात और दिन चलकर सम्पन्न होगा। इसी धार्मिक आयोजन के अन्तर्गत ज्येष्ठ के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर भवनेश्वर मन्दिर मंे वानर भण्डारा किया गया, इसमंे सैकड़ो वानरों को 51 दर्जन केले व बिस्कुट खिलाकर वानर स्वरूप श्री हनुमान जी के चरणों मे सर्वस्य के भले की प्रार्थना की गयी।
श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमाननाष्टक पाठ पढ़ने वालों में परमानन्द मिश्रा, लक्ष्मी पाण्डेय, कैलाश सिंह यादव, सुधीश तिवारी, हरिश्चन्द्र तिवारी दीपक दूबे आदि लोग शामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com