Categorized | लखनऊ.

वीएलसीसी में इंस्टाटोन का षुभारंभ 90 मिनट में पहले से स्लिम और टोंड दिखने का बेजोड़ उपाय

Posted on 19 May 2015 by admin

वीएलसीसी के इंस्टाटोन से अब आप केवल 90 मिनट में पहले से स्लिम और वेल-टोंड दिख सकती हैं। पहली बार पेष इस थिरैपी से आपकी ढीली त्वचा में कसाव आता है, मेटाबाॅलिज़्म और ब्लड सर्कुलेषन की गति बढ़ जाती है। षरीर को विशैले तत्वों से मुक्ति (डीटाॅक्सिफिकेषन) के साथ मेटाबाॅलिक वेस्ट से छुटकारा मिलता है। षरीर में अनावष्यक पानी रहने की समस्या नहीं रह जाती।

इंस्टाटोन ‘टिष्यू रिवर्सन’ की तकनीकी पर काम करता है जिसके असरदार होने के वैज्ञानिक प्रमाण हैं। इसमें वसा कोषिकाओं (फैट सेल्स) का आकार कम हो जाता है और उनकी जगह लेते हैं सेल्युलाइट जिससे षरीर में कसाव आता है। और सबसे बड़ी बात कि इतने सारे फायदे केवल एक सीटिंग में होते हैं जिसमें आप औसत 10-14 सेंटीमीटर कम कर सकती हैं और 400 ग्राम तक वजन घटा सकती हैं।

इंस्टाटोन थिरैपी की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होती है। इसमें विभिन्न प्राकृतिक उत्पादों का बारी-बारी से प्रयोग किया जाता है जो षरीर में आसानी से मिल (एब्जार्व हो) जाते हैं। इन उत्पादों का उपयोग तालमेल से होता है जिसके परिणामस्वरूप वसा की निकासी (लिम्फैटिक ड्रैनेज), लाइपोलाइसिस के साथ त्वचा को फर्म और टोन करने की प्रक्रिया में सुधार होता है और आपकी त्वचा पहले से कहीं स्मूद नजर आती है।

वीएलसीसी इंस्टाटोन के साथ आपको कम्प्लीमेंट्री होम केयर किट भी मिलती है ताकि आप अपने नए रूप-आकार को बनाए रख सकें। गौरतलब है कि इसके 3 डी बाॅडी कंटुअर पावर डोज़ में अल्ट्रा-कंसंट्रेटेड हर्बल एक्सट्रैक्ट हैं जो ढीली पड़ गई त्वचा को दुबारा तराष कर उसे स्लिम और खूबसूरत बनाते हैं। इसका फाइटो ट्रिम इंस्टैंट कंटुअर पैच से पूरे षरीर का माइक्रोसर्कुलेषन बढ़ता है। इससे कोलाजेन और इलास्टिन बनाने की त्वचा की कुदरती क्षमता बनी रहती है। खास कर कमर और पेट के चारों ओर ढीली पड़ी त्वचा में भराव और कसाव आता है और वह फर्म दिखती है।

कीमत की जानकारी आपके पूछने पर दी जाएगी।

वीएलसीसी ग्रुप का परिचय
ूूूण्असबबूमससदमेेण्बवउ

वीएलसीसी वजन कम करने के साथ-साथ खूबसूरती बढ़ाने के समग्र, वैज्ञानिक एवं पूर्ण प्राकृतिक उपचार को लेकर भारत ही नहीं विदेषों में भी मषहूर है। इसका लक्ष्य अपने ग्राहकों के तन और मन दोनों को स्वस्थ-तंदुरुस्त रखना है। आज 21 देषों के 132 षहरों के 300 केंद्रों पर वीएलसीसी की सेवाएं उपलब्ध हैं। पूरी दुनिया में इसके लगभग 6,000 कार्मिक और 10 मिलियन (1 करोड़) से अधिक सुखी-संतुश्ट ग्राहक हैं।

वीएलसीसी की कुछ खास उपलब्धियां:

ऽ    एषिया में स्लिमिंग, ब्यूटी और फिटनेस केंद्र की सबसे बड़ी शंृखला का संचालन
ऽ    ब्यूटी और न्यूट्रीषन के व्यावसायिक षिक्षा संस्थानों के एषिया के सबसे बड़े नेटवर्क का संचालन
ऽ    स्विट्जरलैंड स्थित उत्पादन केंद्र के अलावा कम्पनी भारत, बांग्लादेष और सिंगापुर के अपने केंद्रों में वीएलसीसी नैचुरल साइंसेजज्ड़, स्किल एमटीएक्सज्ड, बेलवेवज्ड और इनावोसज्ड  ब्राण्ड नाम से स्किन केयर, हेयर-केयर और बाॅडी-केयर प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है। ये उत्पाद पूरी दुनिया के वीएलसीसी वेलनेस सेंटर के ट्रीटमेंट और थिरैपी में उपयोग किए जाते हैं और पूरे दषिण एषिया, गल्फ काॅपरेषन काउंसिल (जीसीसी) देषों और दक्षिण पूर्व एषिया के 75,000 से अधिक रिटेल आउटलेट, सैलों और पार्लर में बिकते हैं।
ऽ    भारत, श्रीलंका, बांग्लादेष, नेपाल, मलेषिया, सिंगापुर, यूएई, ओमान, बहरीन, कतर, कुवैत, सऊदी अरब और कीनिया में वीएलसीसी के कम्पनी प्रबंधित कारोबार हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in