समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि भाजपा नेताओं को इन दिनों हसीन सपने देखने का मर्ज हो गया है। गाजियाबाद में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हर नेता को सपनों में अच्छे दिनों की हरियाली दिख रही है। जमीनी हकीकत से दूर इन नेताओं को यह भी नहीं मालूम कि राज्य विधान सभा के चुनाव अभी दो वर्ष दूर हैं और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जिस विकास एजेण्डा को गति दे रहे हैं उसके चलते दुबारा समाजवादी सरकार बनाने के लिए जनसामान्य संकल्पित है।
कैसी विडंबना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों की बात उठाकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जी को घेरने की असफल कोशिश कर रहे हैं। निराधार आरोप लगाकर वे समझते हैं कि प्रदेशवासियों को बरगला लेगें और झूठे वायदों के बल पर बनी केन्द्र सरकार की कहानी वे यहां भी दुहरा सकेगें जबकि हकीकत यह है कि एक साल में ही जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है। लोगों की तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया है और प्रधानमंत्री जी ने चुनाव के दौरान जितने वायदे किए थे उनमें एक भी पूरा नहीं हुआ है।
केन्द्र की भाजपा सरकार ने एक वर्ष में ही यह दिखा दिया है कि उसकी प्राथमिकता में किसान, गरीब, नौजवान और अल्पसंख्यक कोई भी नहीं है। भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। नौजवानों को रोजगार देने की जगह पूंजीघरानों को रियायते बांटी जा रही है। गरीबों के हित की एक भी योजना सामने नहीं आई है। अल्पसंख्यक अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं।
“महाभारत 2017“ का सपना देखनेवाले भाजपा नेताओं को पहले इस पर आत्ममंथन करना चाहिए कि अगर उनके पक्ष में जनता है और लाखों लोग उनके दल के सदस्य बन गए है, तो फिर वे लोकसभा चुनाव के बाद से बराबर विधान सभा उपचुनाव क्यों हारते जा रहे हैं ? लोकप्रियता के सर्वेक्षणों में भाजपा का ग्राफ कम होता जा रहा है। अभी किसानों पर बेमौसम बरसात की जो मार पड़ी उसमें बारबार मांग करने के बावजूद केन्द्र से कोई अपेक्षित मदद नहीं मिल पाई है।
यह बात सर्वविदित है कि भाजपा किसानों की पार्टी नहीं है, वह कारपोरेट घरानो का दल है जबकि समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है और श्री मुलायम सिंह यादव तथा श्री अखिलेश यादव स्वयं कृषक परिवार के है। भाजपा का केन्द्र और राज्य नेतृत्व कभी खेतों और गांवो की ओर झांकता नहीं है जबकि समाजवादी पार्टी अपने जन्मकाल से ही किसानों के हितो के लिए प्रतिबद्ध है और उनको न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रही है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव बराबर केन्द्र सरकार को संघीय व्यवस्था के अंतर्गत प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं के लिए मदद देने के लिए कहते रहे है। बिजली, पानी, सड़क के साथ किसानों को मदद देने की मांग केन्द्र से होती है पर वे परवान नहीं चढ़ती है। प्रदेश सरकार विकास की परियोजनाओं को विस्तार दे रही है। यह पहली सरकार है जिसके खिलाफ कोई आक्षेप विपक्ष भी नहीं लगा पाया है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की ईमानदारी, शालीनता तथा कार्य दक्षता के कारण ही लोगों का भरोसा समाजवादी सरकार के प्रति मजबूत हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com