सिटी मोन्टेसरी स्कूल की ओर से विद्यालय के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने एक समारोह में नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ दो लाख रूपये धनराशि का चेक काउन्सिल फाॅर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन, नई दिल्ली केे चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी श्री गैरी अराथून को सौंपा जिसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया जायेगा। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि इस प्रकार के लोक-कल्याण के कार्यों द्वारा सी.एम.एस. सदैव ही अपने छात्रों को मानवता के कल्याण हेतु प्रेरित करता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने उत्तराखंड एवं जम्मू-कश्मीर की प्राकृतिक आपदा के समय बढ़चढ़कर हरसंभव मदद की थी। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं है, अपितु लोक-कल्याण के कार्यो हेतु किशोरों व युवाओं को रुझान जागृत करना भी शिक्षा का ही अंग है और सी.एम.एस. छात्र सदैव ही इस कसौटी पर खरे उतरे हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री गैरी अराथून ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सामाजिक व लोक कल्याण के कार्यों में सी.एम.एस. ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई-लिखाई के साथ सामाजिक कार्यो में भी रुचि ले रहे हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com