उत्तर प्रदेश के राजनैतिक पंेशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि 10 मई 1857 मात्र एक तारीख नहीं है बल्कि वह एक इतिहास है जिसने इस देश में बड़ा परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत ही हम आजाद भारत में आजादी की सांस ले रहें है। देश इन स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारों का ऋणी है। उन्होंने यातनायें सहकर भारतमाता को परतंत्रता की बेडि़यों से मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार उपलब्ध संसाधनों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों की सभी जरूरतों को हर दशा में पूर्ण करेगी।
श्री राजेन्द्र चैधरी आज 10 मई क्रान्ति दिवस के अवसर पर प्रथम क्रान्ति के उद्गम स्थल बाबा औघड़नाथ शिव मन्दिर, मेरठ (काली पल्टन मन्दिर) के प्रांगण में प्रदेश के अन्य जनपदों से पधारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारों को शाॅल उढ़ाकर सम्मानित करने के बाद स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिये पेंशन, चिकित्सा, परिवहन सहित अनेक सुविधाओं में काफी इजाफा किया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील और उदार है। समाजवादी सरकार जानती है कि जेलों में हमारे बलिदानियों ने किस प्रकार की यातनायें सही होगी। उन्होंने युवाओं से शहीदों के मूल्यों को अपनाने को कहा।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि भारत की साझा संस्कृति, जो दुनिया में बेमिसाल है, वह विरासत में मिली है। हमें इस साझा विरासत को कायम रखते हुए अमर बलिदानियों के स्वतन्त्र भारत के सपने को हर दशा में साकार करना है। उन्होने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार अपनी समाजवादी नीतियों की बदौलत न केवल भाईचारे और सद्भाव को कायम कर रही हैं बल्कि समाज के हर गरीब और शोषित व्यक्तियों के हित की योजनाएं बनाकर उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि तीन वर्षो में समाजवादी सरकार ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवारों के लिये कार्य किया है बल्कि देश के युवा एवं हर वर्ग के लिय कार्य किया है।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनकी विधवाओं तथा उनके परिवार के लगभग 90 व्यक्तियों को शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद् के अध्यक्ष एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री हेमन्त कुमार ने की। इस अवसर पर एमएलसी डा0 सरोजनी अग्रवाल, शहीद भगत सिंह के भतीजे श्री किरणजीत सिंह सिन्धु, अशफाक उल्ला खां के पोते अशफाक उल्ला खां सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने क्रान्ति के उद्गम स्थल पर देश के नाम अनाम शहीदों को अपनी पुष्पांजलि भी अर्पित की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com