प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जनपद अमेठी के नरौली ग्राम में दो सड़को की घोषणा करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्प है वह कोई हवा हवाई घोषणाएं नही करती। उसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नही है। लोक निर्माण मंत्री ने आज गौरीगंज ब्लाक के नरौली ग्राम में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने दौरान पत्रकारो के पूछे जाने पर उक्त उदगार व्यक्त किया।
प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ आज हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12ः00 बजे गौरीगंज विकास खण्ड के नरौली ग्राम में बनाये हेलीपैड पर उतर कर एक शादी समारोह में सिरकत की तथा वर-वधू को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर मीडिया के प्रश्नों के जबाव में उन्होंने कहा कि जितना विकास एवं जन कल्याणकारी कार्य वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, उतना अब तब किसी भी अन्य सरकार ने नही किया है। सरकार विकास एवं जन कल्याणकारी कार्यो के प्रति कृतसंकल्प है। विकास एवं जन कल्याणकारी कार्याे धन की कमी कभी आडे नही आने दी जायेगी।
लोक निर्माण मंत्री ने स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह के मांग पर पूरे शिवदास से गुवावां तक 1.50 किलोमीटर लम्बी तथा स्थानीय जनता की मांग पर नरौली में 2.00 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण की घोषणा करते हूये अधि0 अभि0 लो0नि0 विभाग को उक्त सड़को के निर्माण की आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उक्त कार्य क्रम में गौरीगंज विधायक के अतिरिक्त जिला सरकारी बैंक के अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह, सपा जिलाध्यक्ष छोटे लाल यादव, सपा महिला सभा की कोषाध्यक्ष रचनाकोरी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण कार्यकर्ता एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com