महाराणा प्रताप जयंती पर शासन द्वारा 9 मई,2015 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा देश के स्वाभिमान और शौर्य को सम्मान देने वाली है। पूरे देश में इस निर्णय की प्रशंसा हो रही है।
महाराणा प्रताप का नाम देश के लिए मर मिटनेवाले योद्धा के रूप में विख्यात है। वे राष्ट्रीय आनबान और शान के प्रतीक माने जाते हैं। अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी उन्होने राष्ट्रीय अस्मिता के लिए कठिन संघर्ष किया और जंगलों में भटकते हुए घास की रोटी खाई। उनका परिवार भी इस संघर्ष में उनके साथ रहा।
महाराणा प्रताप की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर मुख्यमंत्री जी ने देशभक्ति और स्वाभिमान के प्रति भी समाजवादी सरकार की कृतज्ञता व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com