मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने आज अपने कार्यालय कक्ष में नैमिषारण्य तीर्थ विकास के सम्बन्ध मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की घोषणाओं को अमल मे लाने के लिए जिलाधिकारी सीतापुर, डी0एफ0ओ0 मु ख्य विकास अधिकारी सीतापुर, क्षेत्रीय पयर्टन अधिकारी, लोक निर्माण, सिचाई, विद्युत, जन निगम, नगर निगम, परिवहन विभाग, उपजिलाधिकारी मिश्रिख सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक की।
बैठक में नौमिषारण्य मे व्यास गद्दी के निकट श्मशान घाट के जीर्णोद्धार , नौमिषारण्य के बाहरी मार्गो में प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई, मिश्रिख तीर्थ की चैरासी कोसी परिक्रमा के डामरीकरण करने , मार्ग पर रैन बसेरा सुलभ शौचालय बनाने, चैबीस घण्टे निर्बाध पानी और बिजली देने , गोमती नदी के राजघाट पर जमा सिल्ट हटाकर गोमती को घाट के किनारे लाने, घाट पर बैठने की सीटिंग व्यवस्था, छाया व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था करने, चक्र तीर्थ को पुनः जल प्रवाहित बनाने, बसे अड्डे में सुविधाए देने, तीर्थ पर समुचित शौचालयों की व्यवस्था, वनाच्छिदित क्षेत्र बढाने , सडको के किनारे छायादार वृक्ष लगाने आदि पर मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं के क्रियान्वयन के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तार से मण्डलायुक्त ने चर्चा की।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नौमिषारण्य चक्र तीर्थ के विकास के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन में प्रशासनिक प्रक्रियाओं में आने वाली अडचनों को नजर मे रखा जाये और कहीं भी उनसे विलम्ब न होने पाये। सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन मे तत्परता और समयबद्धता की पालन करें। उन्होने पर्यटन विभाग को निर्देश दिये है कि चक्रतीर्थ के भूमिगत जल-शिराओं को पुनर्जीवित करने हेतु रिमोटसेसिंग विभाग से अध्ययन करने और रिपोर्ट प्राप्त करने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि यह काम जल्द से जल्द होना चाहिए। इसके साथ उन्होने बैठक मे सुझाये गये चक्रतीर्थ के समीप गोमती नदी पर बैराज सम्बन्धी प्रस्ताव पर भी अध्ययन कराने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गत माह 13 अप्रैल को जनपद सीतापुर के भ्रमण के समय नौमिषारण्य तीर्थ के सामाजिक ,सांस्कृतिक और पौराणिक महत्व को दृष्टिगत करते हुए तथा देश विदेश से आने वाले पयर्टको की असुविधाओं को दूर करने के दृष्टि से इस क्षेत्र के विकास के लिए बारह घोषणाए की थी। मण्डलायुक्त ने क्रियान्वयन को गति देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक सप्ताह क्रियान्वयन की गति की समीक्षा करे और प्रत्येक सोमवार को समीक्षा के निकर्ष से जिला मैजिस्टेªेट सीतापुर को अवगत कराये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com