मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने मण्डल के सभी अपर जिला मैजिस्टेªेटो , क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों और क्रय ऐजेन्सियों के प्रतिनिधियो को अपने कार्यालय बुलाकर मण्डल के अन्तर्गत चल रही गेहूं खरीद की समीक्षा की।
मण्डलायुक्त ने अपर जिला मैजिस्टेªेटो , क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों और क्रय ऐजेन्सियों के प्रतिनिधियो को निर्देश दिये है कि गेहूं क्रय केन्द्र पूरी सक्रियता के साथ चलाये जाये और केन्द्र पर आने वाले किसान का स्वागत किया जाए। उन्होने कहा कि गेहूं बिक्री के लिए आने वाले किसानों को बैठने के लिए छायादार स्थान ,पीने का ठण्डा पानी उपलब्ध कराया जाये और गेहूं खरीद सुनिश्चित होने ही उसे बोरे मे पैक कर किसान को धनराशि चेक द्वारा उपलब्ध करा दी जाये। उन्होने कहा कि इसके लिए सभी केन्द्र प्रभारी और विपणन अधिकारी धनराशि और बोरे की उपलब्धता पर निगाह रखे और कहीं भी कमी महसूस होने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करें। किसी भी स्थिति में किसाने को गेहूं बेचने के लिए आने पर मायूसी का अनुभव नही होना चाहिए। उन्होने चेतावनी दी है कि सरकार के द्वारा दी गयी व्यवस्था का अनुपालन करने में ढिलाई बरतने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com