मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने आज मण्डल के अन्तर्गत आने वाले सभी जिलों के अपर जिला मजिस्टेªटो की बैठक कर मण्डल में राज्य सरकार द्वारा अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों में वितरित की जा रही सहायता राशि के वितरण की समीक्षा की।
मण्डलायुक्त ने वितरण की प्रगति को उचित पाते हुए सभी अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वितरण हेतु राज्य सरकार से प्राप्त धनराशि 477324000 शत प्रतिशत प्रभावित किसानों के मध्य अगले 24 घण्टो में उपलब्ध करा दी जाये और उसकी सूचना मण्डलायुक्त कार्यालय को दी जाये। उन्होने कहा कि किसानों को सहायता देने में धनराशि के उपलब्ध रहते हुए ढिलाई बर्दाश्त न ही की जायेगी।
बैठक में मण्डलायुक्त को बताया गया कि अब तक प्रभावित किसानों के बीच 467179716 रूपयें की धनराशि का वितरण कराया जा चुका है और अब लगभग एक करोड चैदह लाख रूपये का वितरण शेष है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि एक पैसा भी शेष नही चाहिए और अगले चैबीस घण्टो में बची धनराशि का वितरण अपर जिला मैजिस्टेªट सुनिश्चित कराकर शासन को सूचित करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com