उत्तर प्रदेश की 300 तहसीलों में अपने कार्यों के लिए प्रतिवर्ष लगभग 4 करोड़ लोग आते हैं। आम जनता को तहसील परिसर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा बेहतर सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 को परिषद द्वारा तहसील अवस्थापना उन्नयन वर्ष के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में परिषद अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता ने प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को एक विस्तृत चेकलिस्ट के साथ प्रदेश के तहसीलदारों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को बेहतर व सुगमतापूर्वक जनसामान्य को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये हैं।
अभियान की अवधि मई 2015 से मार्च 2016 में आमजनता को तहसील परिसर में स्वच्छ पेयजल, बैठने की सुविधा, मार्गप्रदर्शक बोर्ड (साइनेज), कैन्टीन, सार्वजनिक सुविधाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था किये जाने की अपेक्षा की गयी है। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली तहसीलों को प्रशंसित एवं पुरष्कृत करने की व्यवस्था भी है। बेहतर तहसील का चयन जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति, मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की अध्यक्ष में गठित समिति एवं परिषद स्तर पर राजस्व परिषद द्वारा किया जाना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com