कल दिनांक तीन मई से 10 मई तक लगातार प्रदेश के सभी 828 विकासखण्डों (ब्लाक) पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद के आवाहन पर आगामी 12 मई को प्रदेश भर के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता बैठकों का आयोजन किया जायेगा। इन बैठकों में प्रदेश के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं को एक-एक ब्लाक में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जा रहा है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन-पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि इसी परिप्रेक्ष्य में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री जी, सांसद एवं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व संासद आगामी छः मई को सम्भल, सात मई को सीतापुर एवं आठ मई को आजमगढ़ जनपदों के ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता बैठकों में शरीक होंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 12 मई के आन्दोलन में वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की प्रतियों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा तथा बैमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा तथा इस तबाही से हुई आत्महत्याएं व सदमें से मरने वाले किसानों के परिवारों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग की जायेगी। उक्त मुद्दों को लेकर आयोजित आगामी 12 मई के आन्दोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से ही प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर इन कार्यकर्ता बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com