हिन्दुस्तान बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज न्यू हैदरगंज लखनऊ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। जिसमें सत्र 2013 से 2014 मंे सर्वोच्च अंक पाने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सत्र 2014-15 की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख, कला, सामान्य ज्ञान एवं खेलकूद के विभिन्न आयामों में सफल प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक डा. एच.एन. मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय की सचिव प्रमिला मिश्रा ने मुख्य अतिथि विधायक गोपाल टण्डन, प्रबंधक डा.एच.एन. मिश्रा क्षेत्रीय पार्षद विजय गुप्ता एवं भाजपा के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू, सह मीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह का माल्र्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, पानी संरक्षण, स्पीड ब्रेकर एवं दहेज अभिशाप, एकांकी, लघु नाटक ने उपस्थित अभिभावकों का मनमोह लिया।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक गोपाल टण्डन एवं प्रबंधक डा. एच.एन. मिश्रा ने गरिमा, श्रद्धा मिश्रा, सलोनी शर्मा, पायल, करूणा चैरसिया, शिखा तिवारी, सजमा अंसारी, गौरी तिवारी, याशमीन बानो, श्रद्धा यादव, काजल, कुसुम, शिल्पी, तवस्सुम आदि बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समारोह मंे प्रिया कुशवाहा ने बोले चुडि़या बोले कंगना, कुसुम जायसवाल ने आजा नचले व चूड़ी जो खनके, शिवानी सिंह एवं प्रियंका ने मैंने पायल है छनकाई, रिया भारती एवं मानसी सोनी ने नगाड़े संग ढोल बाजे तथा हिमांशु सोनी लुगी डांस पर डांस प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने रंग दे बसंती चोला, जहा पाव में पायल, मुझे माफ करना ओम साईं राम, देश मेरा रंगीला, आया आया रे नया जमाना पर गीत प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय की सचिव श्रीमती प्रमिला मिश्रा ने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को सफल कार्यक्रम के लिये धन्यवाद किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com