अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में पात्र छात्र/छात्राओं की धनराशि वर्ष 2015-16 में क्पतमबज ठमदमपिज ज्तंदेमित ;क्ठज्द्धडवकम में लाभार्थियों के खाते में अन्तरित किये जाने का निर्णय लिया गया है। भारत सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स योजनाओं की धनराशि पूर्व ही क्पतमबज ठमदमपिज ज्तंदेमित ;क्ठज्द्धडवकम में लाभार्थियों के खाते में अन्तरित की जा रही है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति सहित समस्त प्रकार की छात्रवृत्तियों के भुगतान हेतु समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्याे व व्यवस्थापको को सूचित किया है कि वे अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं के बैंक खाते आधार लिंक कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान क्पतमबज ठमदमपिज ज्तंदेमित ;क्ठज्द्धडवकम में किया जा सके। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक स्कालरशिप योजना वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक आवेदन पत्र 01 मई 2015 से 31 जुलाई 2015 तक, आफ लाइन तथा कक्षा 9-10 हेतु 01 जुलाई 2015 से 31 अगस्त 2015 तक आनलाइन भरा जायेगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्याे व व्यवस्थापको को सूचित किया है कि वह भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक स्कालरशिप योजना वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत वर्ग के कक्षा 1-8 तक के छात्र/छात्राओं का आवेदन निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण रूप से भरकर समस्त संलग्नको सहित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध कराये तथा कक्षा 9-10 के छात्र/छात्राओं हेतु आवेदन आनलाइन कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com