समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष/मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि पड़ोस के अन्य प्रदेशों की अपेक्षा किसानों की सबसे ज्यादा मदद समाजवादी सरकार ने की है। तीन वर्षो में कल्पनातीत विकास हुआ है तब भी विरोधी झूठा प्रचार करते हैं। जिन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है उन्हें नहीं पता कि समाजवादी सरकार यह मदद कर रही है। इसका हमें संगठित और योजनाबद्ध तरीके से प्रचार करना पड़ेगा ताकि जनता को विपक्षी बरगला न सकें। उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार ने जनहित के तमाम काम किए हंै जिनसे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हुए है। इन कामोें पर अगर हमने जनता का भरोसा जीत लिया तो जनता दुबारा मौका देगी। कई-कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। इसके लिए जनप्रतिनिधि, संगठन और सरकार को एक साथ काम करना पड़ेगा तभी फायदा मिलेगा।
श्री अखिलेश यादव आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में नवनिर्मित लोहिया सभागार में युवा संगठनों, लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्रसभा, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड तथा समाजवादी युवजन सभा के जिला/महानगर अध्यक्षो तथा प्रदेष कार्यकारिणी के पदाधिकारियों/सदस्यों एवं पूर्व राश्ट्रीय व प्रदेष अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर मंत्री राजेन्द्र चैधरी , महासचिव श्री अरविन्द सिंह गोप, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव, युवा नेता संजय लाठर, आनन्द सिंह भदौरिया, नईमुल हसन, निर्भय पटेल, बृजेश यादव, अतुल प्रधान, मो0 एबाद, प्रदीप तिवारी आदि भी उपस्थित रहे।
श्री अखिलेश यादव ने नौजवानों का आव्हान किया कि वे वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हों। प्रतिक्रियावादी ताकतों का मुकाबला नौजवान ही कर सकता है। देश में आज जो आर्थिक नीतियां चल रही है उससे बेकारी, गरीबी, आर्थिक गैर बराबरी और सामाजिक विषमता बढ़ी है। इसके विकल्प में समाजवादी पार्टी की नीतियां है और श्री मुलायम सिंह यादव का नेतृत्व है। समाजवादी विचारधारा ही धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक सद्भाव और विकास का रास्ता खोलेगी।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पेंशन, मेट्रो परियोजना, कन्या विद्याधन, लैपटाप वितरण, नए मेडिकल कालेजों की स्थापना, सड़क, पुल, निर्माण आदि के महत्वपूर्ण कार्य समाजवादी सरकार ने किए हैं। झाॅसी, सोनभद्र में पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ है। सोलर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों की सहमति से भूमि अधिग्रहण का तरीका विपक्षी हमसे सीखें। उन्हें हमने चार गुना मुआवजा दिया।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में बड़े पैमाने पर प्रतिस्पद्र्धा बढ़ी है। निवेश बढ़ रहा है तो मुनाफा भी बाहर जा रहा है। मेक इन इंडिया उत्तर प्रदेश में भी बने क्योंकि उसकी सबसे ज्यादा गुंजाइश यहीं है। जो विरोध करते थे वे उद्योगपति भी सरकार की नीति की वजह से प्रदेश में आ रहे हैं। हमने 2000 नई डेयरियां खोली है। लखनऊ में अक्षय पात्र योजना शुरू की जिससे एक लाख 25 हजार बच्चों को दोपहर का पौष्टिक खाना मिलेगा। बिजली आपूर्ति बेहतर करेगें। 30 लाख नए कनेक्शन बढ़ाए गए हंै।
केन्द्र सरकार के बारे में श्री यादव ने कहा कि भारत सरकार ने किसी योजना के लिए जमीन नहीं मांगी हैं। गोरखपुर और रायबरेली में एम्स के लिए हम जमीन दे रहे हंै। उन्होने कहा कि लखनऊ जितने बड़े पार्क दिल्ली में भी नहीं है। हम काम में आगे है, बस प्रचार में पीछे है। उन्होने नौजवानों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ रहेगें।
बैठक में युवा नेताओं ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताई। नौजवानों ने विरोधी प्रचार का कड़ाई से मुकाबला करने का भी इरादा जताया। इस मौके पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष मो0 एबाद ने भूकंप पीडि़तों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1Û40 लाख रूपए भेंट किए। बैठक के अंत में दो मिनट मौन रहकर भूकंप से हुई मौतों और बेमौसम बरसात से फसल नष्ट होने से त्रस्त किसानों की मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com