क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय बचत संस्थान भारत सरकार लखनऊ श्री एस0एल0 कुरील ने बताया कि आज सामुदायिक केिन्द्र डालीगंज में राज्य स्तरीय महिला बचत दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री श्याम लाल निदेशक नीति आयोग भारत सरकार थे। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय बचत निदेशालय उत्तर प्रदेश श्री मुकेश पंत ने अध्यक्षता की जब कि नगर निगम के क्षेत्रीय पार्षद श्री रंजीत सिंह ने भी उपस्थित होकर महिला बचत के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर की।
मुख्य अतिथि श्री श्याम लाल ने कहा कि भारत सरकार की महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना से महिलाए सशक्त हो रही है और यह शहरी क्षेत्रों में लोकप्रिय है परन्तु इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोकप्रिय बनाये जाने की जरूरत है। वल्र्ड विजन की प्रतिनिधि मैजी क्लेन्सी टायडे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
क्षेत्रीय निदेशक श्री एस0एल0कुरील ने बताया कि उ0प्र0 में लगभग 25 हजार महिला अभिकर्ता इस योजना के अन्तर्गत कार्यरत हैंजो प्रतिमाह लगभग 395 करोड रूपये डाकघर आवर्ती जमा खातों मे जमा कराती है। आवर्ती योजना खातों में रू04697.34 करोड की धनराशि एकत्रित की गयी जो विभिन्न राष्ट्रीय बचत योजनाओं के अन्तर्गत कुल जमा राशि रू0 32405.34 करोड का लगभग 14.49 प्रतिशत है।
सहायक निदेशक रा0ब0संस्थान श्री चुनचुन कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 18 नवम्बर 2014 से अब सभी डाकघरों व बैंको में किसान विकास पत्रों की बिक्री फिर से आरम्भ कर दी गयी है जिसका लाभ सभी देशवासी ले रहे है। भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी 2015 से एक नई योजना सुकन्या समृद्धि खाता शुरू की गयी है। जिसके तहत 10 वर्ष की आयु होने से पूर्व बालिका के नाम खाता खोला जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com