लखनऊ नगर/टाउन एरिया के ए0पी0एल0 कार्ड धारको को सूचित किया जाता है कि ए0पी0एल0 य माह अप्रैल 2015 की 25 से 30 अप्रैल2015 तक पर्यवेक्षणीय अधिकारी/ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति में नगरीय/टाउन एरिया में ए0पी0एल0 गेहूॅं/चावल उचित दर विक्रेताओं द्वारा प्रातः 08 बजें से सांय 04 बजें तक वितरण किया जायेगा।
इस आशय की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी श्री चन्द्रशेखर ओझा ने पत्र के माध्यम से आज यहाॅं दी। उन्होने बताया कि ए0पी0एल0 कार्ड धारक नगरीय/टाउन एरिया के अपने से सम्बधित उचित दर विक्रेता से 10.00 कि0ग्रा0 गेहॅू प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर प्राप्त कर सकते है। उन्होने यह भी बताया कि ए0पी0एल0 गेहॅू का वितरण मूल्य 6.60 रूपया प्रति कि0ग्रा0 एवं चावल का वितरण मूल्य 08.80 रूपया है तथा जनपद के समस्त उचित दर विके्रता की सभी दुकाने अनवरत माह की अन्तिम तिथियों तक खुली रहेगी। नगर क्षेत्र स्थित आवश्यक वस्तु निगम के बुद्धेश्वर प्रथम/ द्वितीय गोदाम से सम्बद्ध यहियागंज, गोमतीनगर, हसनगंज एवं आलमबाग क्षेत्रों की लगभग सभी उचित दर की दुकानों पर ए0पी0एल0 का खाद्यान्न उपलब्ध हो गया है, जिन पर निर्धारित विशेष वितरण तिथियों में खाद्यान्न का वितरण होगा।
उन्होने बताया कि आवश्यक वस्तु निगम के ऐशबाग गोदाम से सम्बद्ध राजाजीपुरम्, वजीरगंज एवं चैक की सभी उचित दर की दुकानों पर आवश्यक वस्तु निगम द्वारा किन्ही कारणों से क्षेत्र की शत प्रतिशत उचित दर की दुकानों पर ए0पी0एल0 गेहूं उपलब्ध नहीं कराया जा सका है उक्त क्षेत्रों की जिन दुकानों पर गेहूं उपलब्ध हो गया है उन दुकानों पर निर्धारित तिथियों में वितरण कार्य ्रपारम्भ करा दिया जायेगा और जिन दुकानों पर खाद्यान्न उपलब्ध नही हो पाया है उन पर भी निर्धारित तिथियों में ही खाद्यान्न का वितरण प्रारम्भ करा दिया जायेगा। उक्त वितरण में किसी प्रकार की शिकायत होने पर सम्बधित कार्ड धारक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक (ग्रामीण) के पास शिकायत दर्ज करा सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com