आज जनपद में लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा 2024 किसानों को जनपद की चार तहसीलों में कैम्प लगाकर सहायता राशि का वितरण चेक द्वारा किया गया। सहायता राशि के रूप में लगभग 70 लाख रूपये का वितरण 24 गांवों के किसानो के बीच प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों चेक द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने बताया कि तहसील मोहनलालगंज के गोसाईगंज में चेक वितरण कैम्प की अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने की जिसमे स्थानीय विधायक श्रीमती चन्द्रा रावत एवं सपा जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव भी उपस्थित थे। उन्होने बताया कि चारों तहसीलों में लगाये गये चेक वितरण कैम्प अगले दो दिनों तक जारी रहेगें। उन्होने कहा कि जनपद में 2.50 करोड रूपये तक की सहायता राशि के चेक अगले दो दिनों मे बांटने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहाकि अन्य गांवों में भी इस तरह के कार्यक्रम रखे जाने की योजना है और जैसे ही सहायता राशि वितरण के लिए धनराशि उपलब्ध हो जाती है तीन दिनों के अन्दर पीडितों को चेक दे दिये जायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि बी0के0टी0 तहसील क्षेत्र में 837 पीडितों के मध्य 26 लाख 80 हजार आठ सौ तीन रूपये की धनराशि के चेक बांटे गये। उन्होने बताया कि सभी पीडित सात गांवों के थे। उन्होने कहा कि सदर और मलिहाबाद तहसील में भी चेक वितरण कैम्प लगाये गये। तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम लौलाई के 40, शेख सराय के 50, उत्तर घौना के 71 कुल 161 पीडितों के मध्य 6लाख 87 हजार रूपये की धनराशि के चेक बांटे गये। इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्रमा रामपुर बस्ती में 65, दाउदपुर में 170, जगदीशपुर खुर्द में 68 और रसूलबाद में 86 पीडितो के मध्य 8लाख 70 हजार नौसौ अटठावनब्बे रूपये की धनराशि के चेक वितरित किये गये।
तहसील बी0के0टी0 के ग्राम अकबरपुर में 46, सरायउसशा में 70 बेलवा मे 255, गढा में 197, कमलापुर कायस्थ में 104, कानीहार मे 195 और नरायनहार में 70 कुल 837 पीडितों के मध्य 26 लाख, 80 हजार आठ सौ तीन रूपये की राशि के चेक बांटे गये । तहसील मोहनलालगंज में ग्राम चांदसराय में 65, कोरियानी मे 51, सराय करोरा मे 116, बेगरियामऊ में 258 हुवआपुर में 20, मारमऊकलां में 02 अलियामऊ में 82, बलियाखेडा में 43 कुल 637 पीडितों के मध्य 26 लाख, 41 हजार, दो सौ बहत्तर रूपये की धनराशि चेक के माध्यम से बांटी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री आर0के0पाण्डेय, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com