Categorized | लखनऊ.

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित नार्थ इण्डिया सोलर समिट 2015 में सू-कैम की विशाल श्रृंखला का प्रदर्शन साफ-सुथरे और हरे -भरे कल के लिए कल के लिए सौर ऊर्जा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

Posted on 25 April 2015 by admin

भारत की पाॅवर सोल्यूशन उद्योग की अग्रणी सू-कैम पाॅवर सिस्टम ने नार्थ इण्डिया सोलर समिट 2015 के द्वितीय आयोजन में सोलर प्रोडक्ट्स की बड़ी श्रृंखला का प्रदर्शन किया जो आवासीय उपयोग के लिए उपयुक्त है। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सोलर इण्डस्ट्री पर आधारित प्रदर्शनी एवं कान्फ्रेन्स में अपने पहले सफल प्रदर्शन के बाद द्वितीय आयोजन में देश विदेश के प्रदर्शनकर्ताओं ने सोलर टेक्नोलाॅजी तथा अक्षय ऊर्जा से सम्बन्धित नवीनतम आविष्कारों का प्रदर्शन किया।
सू-कैम के स्टाॅल पर प्रदर्शित सबसे बड़ा आकर्षण था दुनिया का पहला टच स्क्रीन सोलर इन्वर्टर सोलर हाइब्रिड पीसीयू (पाॅवर कन्डीशनिंग यूनिट) जो अधिकतम पाॅवर प्वाइंट ट्रेकिंग टेक्नोलाॅजी युक्त है तथा जो  सोलर पैनल तथा इलक्ट्रोस्कोपी के आकार को कम करने में सक्षम है। इलेक्ट्रोस्कोपी एक अनोखा टूलकिट है जो विभिन्न इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट की क्षमता को नाप सकता है।
कम्पनी द्वारा प्रदर्शित अन्य प्रोडक्ट्स में शामिल हैं घरेलू उद्योग के लिए सम्पूर्ण सोलर पैकेज ब्रेनी जो सोलर एवं ग्रिड पाॅवर दोनों पर ही संचालित हो सकता है। इसके अलावा हाइब्रिड सोलर चार्ज कन्ट्रोलर सोलरकाॅन जो किसी भी यूपीएस या इन्वर्टर के साथ जोडकर उसे सोलर पावर सिस्टम में बदल सकता है। फाल्काॅन साइन वेब यूपीएस है जो शुद्ध शाइन वेब आउटपुट देता है एवं शत् प्रतिशत शुद्ध एवं पूरी तरह से स्थिर तथा विकृति से मुक्त है। सेल्काॅन अत्यन्त आधुनिक तथा संवेदनशील उपकरणों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
इसके अतिरिक्त स्टाॅल के अन्य आकर्षण में शामिल थे सोलर प्रोडक्ट की सम्पूर्ण श्रृंखला जो ग्राहक की विभिन्न मांगों की पूर्ति करता है, जिसमें शामिल हैं छोटे सोलर पाॅवर लाइटिंग विकल्प, एमपीपीटी आधारित सोलर चार्ज कन्ट्रोलर, ग्रिड टाई इन्वर्टर, बैट्री इक्वलाइजर, डेमो टूलकिट, डीसी सिस्टम, लिड फैन तथा सोलर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम आदि।
सोलर सिस्टम के प्रति सू-कैम की प्रतिबद्धता के बारे में सू-कैम पाॅवर सिस्टम लि0 के ब्रांड मैनेजर श्री कनव सचदेवा ने कहा, ’’भारत में सोलर प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ रही है तथा यह उत्साहवर्धक है कि देश में चल रही पाॅवर की समस्या से जूझने के लिए केन्द्र सरकार का जोर सोलर पावर लागू करने पर है इसलिए बाजार को समझना, ग्राहक की आवश्यकताओं को समझते हुए वैसे ही प्रोडक्ट विकसित किए जाने चाहिए। हमने एक कंपनी के रूप में आशावान सोलर प्रोडक्ट विकसित किए हैं तथा हम सोलर साल्युशन के इस्तेमाल के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते हैं। इसी क्रम में सोलर सू-कैम के लिए मूल फोकस एरिया रहेगा तथा ग्राहक बेहद रचनाशील सोलर साल्यूशन की उम्मीद कम्पनी से कर सकते हैं।
मेरकाॅम कैपिटल ग्रुप, वैश्विक शुद्ध ऊर्जा कम्यूनिकेशन तथा कन्सल्टैन्ट फर्म के अनुसार वर्ष 2017 तक भारत में 10000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता स्थापित होने की उम्मीद है तथा 2022 तक कुल 20000 मेगावाट स्थापित होगी। वर्ष 2014 में भारत में सोलर इंस्टालेशन 1000 मेगावाट थी। सेक्टर में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने नाॅर्थ इण्डिया सोलर समिट 2015 का आयोजन किया जिसका उद्देश्य था भारत सरकार की अक्षय ऊर्जा के विकास के प्रति वचनबद्धता को प्रदर्शित करना था ताकि ऊर्जा की राष्ट्रीय आवश्यकताओं को सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण कायम रखने वाले यह इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से भी एक बेहतर प्लेटफाॅर्म है।
सू-कैम रेजीडेन्सियल सोलर मार्केट के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है, जिसकी मार्केट हिस्सेदारी 20.6 प्रतिशत है तथा जिसकी उपस्थिति पूरे भारत में है। कम्पनी का मुख्य फोकस गुणवत्ता तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तरों का पालन करते हुए सू-कैम को विभिन्न विदेशी बाजारों जैसे एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्वी और शांत क्षेत्रों में अपने उत्पादों का निर्यात करने के लिए सक्षम बनाना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in