आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में आयोजित रैली में आप पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के उकसाने पर राजस्थान के किसान गजेन्द्र द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के विरूद्ध में भाजपा सामाजिक न्याय मोर्चा लखनऊ के नगर अध्यक्ष राम शंकर राजपूत एवं नगर महामंत्री दिलीप साहू के नेतृत्व में आप के मुखिया अरविन्द केजरी वाल का पुतला विधान सभा के समक्ष फूॅका गया और केजरी वाल के विरोध में नारे लगाये गये।
उक्त अवसर पर उक्त नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा आयेजित रैली में इसके नेताओं व कार्यकर्ताओं के सामने ही एक किसान आत्महत्या कर रहा हो और उसको बचाने के बजाय उसको मर जाने के लिए लगातार उकसाया जाता रहा। इसके लिए अरविन्द केजरी वाल मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सहित मंच पर उपस्थित समस्त नेता जिम्मेदार है, और इसके लिए उन लोगों पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए।
नगर महामंत्री, गणेश वर्मा एवं दिलीप साहू ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के राजनीति की नीव ही धोखेबाजी, मक्कारी व दगा बाजी पर टिकी हुयी है और इसी के बदौलत ही दिल्ली की जनता को बरगला कर मुख्यमंत्री बन गये। अपनी आयोजित रैली में किसान गजेन्द्र को बचाने के बजाय आपनी आॅखों ेके सामने ही मर जाने दिया। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। केजरीवाल व इनके लोग राजनीति करने के लिए घटिया किस्म के हतकण्डे अपना रहें है और मौत की साजिश कर उस पर राजनीति करने का कुचक्र कर रहें है। केन्द्र सरकार को चाहिए की केजरीवाल सरकार को बर्खास्त कर इन पर हत्या का मुकदमा चलाये।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अगर महामंत्री गणेश वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी भारत सिंह मौर्य, प्रदेश परिषद सदस्य रामकुमार लोधी एडवोकेट, नगर उपाध्यक्ष महेश साहू दद्दू, नगर मीडिया प्रभारी अवधेश वर्मा छोटू, राजकुमार मौर्य, सुभाष चैरसिया, राजेश राज, विशराम लोधी, राकेश शर्मा, रमेश गुप्ता, पप्पू, साकेत शर्मा पार्षद, श्यामजीत सिंह, मो0 नईस, उमेश रावत, अलखनन्नद हंस, आन्नद मोहन भटनागर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com