विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस पर 26 अप्रैल रविवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 द्वारा विज्ञान भवन के सर सी वी रमन प्रेक्षागृह में शोध छात्रों के लिए विशेष वैज्ञानिक व्याख्यान कराये जायेगें। ष् गेट अप, स्टैण्ड अप. फार म्यूजिकष् थीम को केन्दित करते हुये आई पी आर और उसके प्रबन्धन पर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाॅजी, कानपुर के प्रो0. उदय एस. रचेरला, हारनेसिंग आईपीआर एमंग स्टूडेन्ट पर ट्रिपलआई.टी. इलाहाबाद के प्रो0. कृष्ण मिश्रा तथा लेटेस्ट डेवलपमेन्ट इन आईपीआर पर सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 श्रीपति राव कुलकर्णी व्याख्यान देगें।
परिषद में स्थापित पेटेन्ट इंफारमेशन सेन्टर की प्रभारी एवं संयुक्त निदेशक डा0 शशि राणा शोध छात्रों, युवा वैज्ञानिकों, नव-अन्वेषकों, परास्नातक विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा वैज्ञानिकों को बौद्विक सम्पदा अधिकार और उसके उपयोग पर विस्तार से जानकारी देगी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभाग के प्रमुख सचिव डा0 हरशरण दास कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें और परिषद के निदेशक डा0 एम.के.जे. सिददीकी प्रदेश में बौद्विक सम्पदा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करेगें।
प्रदेश में परिषद द्वारा चलायी जा रही युवा वैज्ञानिक योजना के संयुक्त निदेशक एस एम प्रसाद ने सभी शोध संस्थानों, विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शोध छात्रों, युवा वैज्ञानिकों तथा शिक्षकों के साथ-साथ विभागाध्यक्षों को आमत्रित करते हुये प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com