प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि रबी 1422 फसली में सींच का पाक्षिक लक्ष्य 4384.35 हजार हेक्टेयर निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक कुल 3753.52 हजार हेक्टेयर सींच हो चुकी है। जो पाक्षिक लक्ष्य का लगभग 86 प्रतिशत है।
श्री यादव ने बताया कि टेल फीडिंग में रबी 1422 फसली वर्ष 2014-15 में परिकल्पित टेलों की संख्या 10183 है, जिसके सापेक्ष टेल फीड का कुल लक्ष्य 10040 निर्धारित है। अब तक पाक्षिक लक्ष्य 10040 के सापेक्ष 9324 टेलें फीड हुई है जो निर्धारित लक्ष्य का 92.9 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि रबी 1422 फसली वर्ष 2014-15 में विभागीय मद से राजबहा 22914 कि0मी0 तथा मनरेगा मद से अल्पिका 34401 कि0मी0 में सिल्ट सफाई का कार्य प्रस्तावित है, जिसमें से अब तक राजबहा एवं अल्पिका का 22944 कि0मी0 में विभागीय मद से सिल्ट सफाई का कार्य हो चुका है, जो कि लक्ष्य का 100 प्रतिशत है। मनरेगा मद से अब तक अल्पिकाओं में 9822 किमी0 में सिल्ट सफाई का कार्य हो चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 29.00 प्रतिशत है।
श्री यादव ने कहा कि मध्यम एवं पूंजीगत परियोजना वित्तीय वर्ष 2014-15 में मद संख्या 4700 एवं 4701 के अन्तर्गत आवन्टित धनराशि रू0 2262.43 करोड़ के सापेक्ष दिनांक 28.2.2015 तक रू0 1622.92 करोड़ व्यय किया जा चुका है, जो आवन्टित धनराशि का 72 प्रतिशत है।
श्री यादव ने बताया कि मद संख्या 4711 (बाढ़ नियन्त्रण एवं जलोत्सारण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में-बजट व्यवस्था-रू0 808.163 करोड़, शासन द्वारा निर्गत स्वीकृत धनराशि-रू0 679.94 करोड़, कुल व्यय की गयी धनराशि रू0 640.27 करोड़, व्यय प्रतिशत- रू0 94.17 प्रतिशत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com