कानपुर पुलिस ने ट्रक लूट की घटना का अनावरण कर लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये मूल्य की 920 लोहे की चादरे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीमों को पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर द्वारा 10 हजार रूपये तथा पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री सभाराज से मिली उक्त जानकारी के अनुसार थाना अकबरपुर के ग्राम पातेपुर (लालपुर) में विगत 13 अप्रैल, 2015 को एक ट्रक लावारिस मिला, जिसको चालक संजय कुमार विगत 06 अप्रैल, 2015 को जिन्दल कम्पनी कलकत्ता से लेकर हरियाणा के लिये चला था। इस संबंध में मु0अ0स0 290/15 धारा 394 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
ट्रक व माल को लूटने व ट्रक चालक की हत्या कर लूटे गये माल को बेचने वाले 2 व्यक्तियों, लूटे गये माल को विक्रय कर ठिकाने लगाने वाले 2 व्यक्तियों तथा लूटे गये माल को खरीदने वाले 3 व्यक्तियों सहित कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उक्त बरामदगी की गयी है।
ट्रक चालक संजय कुमार की हत्या कर अभियुक्तगण द्वारा शव को थाना अचलगंज उन्नाव में फेंका गया था, जिसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी। इस संबंध में शेष 3 अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा प्रयास जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com