आज प्रदेश का किसान लगातार मर रहा है। आपदा प्रबंधन अपर्याप्त है किसानो की मौतो के लिए अखिलेश सरकार जिम्मेदार है। क्योकि मोदी सरकार ने आपदा प्रबन्धन कोष 34 हजार करोड़ से बढ़ाकर 66 हजार करोड़ कर दिया है। किसानो को 13500 रु0 हेक्टेअर का मुआवजा केंद्र सरकार दे रही है। प्रदेश सरकार को भी 13500 रु0 प्रति हेक्टेअर मुआवजा देना चाहिए इस प्रकार किसानो को 27000 रु प्रति हेक्टेर का मुआवजा मिलना चाहिए। उक्त बाते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने मथुरा जिले के बल्देव विधानसभा के किशनपुर, बंदी, दाऊजी, इनंदावली जादोपुर अबैरनी आदि स्थानों पर ‘किसान पंचायत’ के दौरान कही।
उन्होंने मथुरा में हुई 34 मृतको को मुआवजा देने की पुरजोर मांग की।
श्री शर्मा ने कहा कि कश्मीरी पंडितो व अन्य विस्थापितों का पुनर्वास व विस्थापन मोदी सरकार की प्राथमिकता है। मशरत आलम कांग्रेस के बुरे कर्मो का नतीजा है भाजपा ऐसी अलगाव वादी ताकतों को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा के दवाब के कारण ही मशरत आलम आज जेल में है उसको अपराध का दण्ड मिलेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीपी गोयल, अजय पोइया, सुरेश भारद्वाज, मुरारी अग्रवाल, रामकिशन पाठक, मनोज उपाध्याय, सालिग्राम सिंह, बलबीर सिंह, मेघश्याम सतपाल सिंह, पवन हिंडोल, मेरुकांत, राजेन्द्र शास्त्री, मूलचंद, रतिराम सिंह, प्रेमपाल जयपाल, धुर्व सिंह, रामजी लाल, संजय दीक्षित, अजय सिकरवार, ब्रजेश पाण्डेय, गजेन्द्र सिंह, विनोद चैधरी, पुन्नी बाबा, राजा राम प्रधान नीलू, प्रेमा मानवेन्द्र, रामप्रकाश, मुकेश, विनोद कुमार, कोमल पाराशर, राजकुमार तोमर आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com