समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि उत्तर प्रदेश का विकास सीधे तौर पर गांवो के विकास से जुड़ा है। इसके लिए गांवो में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ गांवो में रोजगार के अवसर सृजित करने तथा ग्रामीण जनता के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता है। समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का भी दृढ़ मत है कि गांधीजी के ग्राम स्वराज और चैधरी चरण सिंह तथा श्री मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर ही चलकर गांवो के साथ प्रदेश के विकास के एजेण्डा को गति दी जा सकती है। इसलिए उन्होने बजट की 75 प्रतिशत धनराशि कृषि क्षेत्र के लिए निर्धारित की है और वर्ष 2015-16 को “किसान वर्ष“ भी घोषित किया है।
समाजवादी सरकार ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना एवं कृषि नीति 2013 के अंतर्गत कृषि क्षेत्र की विकास दर 5Û1 प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 16 घंटे तथा कृषि क्षेत्र को कम से कम 8 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने फीडर सेपरेशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए लगभग 7000 करोड़ रूपए की योजना तैयार की जा रही है।
डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 के लिए 2100 राजस्व ग्रामों में सीसी रोड व केसी ड्रेन और इंटरलाकिंग टाइल्स की व्यवस्था हेतु 550 करोड़ रूपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। लोहिया ग्रामीण आवास योजना राज्य सरकार द्वारा शत प्रतिशत अपने संसाधनों से क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए बजट में 1000 करोड़ रूपए की व्यवस्था है। प्रेरणा मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों की महिलाओं की सशक्त एवं स्थाई संस्थाएं बनाकर लाभदायक स्वरोजगार एवं कुशल मजदूरी वाले रोजगार के अवसर प्राप्त करने में उन्हें समर्थ बनाना है जिससे गरीबी से निजात पाकर वे अपनी आजीविका तथा जीवन शैली में निरंतर उल्लेखनीय सुधार कर सके।
ग्रामीण क्षेत्रो में पायलट आधार पर शौचालयों के साथ-साथ स्नानगृह के निर्माण हेतु 16 करोड़ रूपए की बजट में व्यवस्था है। स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय की लागत 10,000 रूपए के स्थान पर 12,000 रूपए की गई है। इस योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में लगभग 1,533 करोड़ रूपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग 51 लाख परिवारों को 25,00 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने का अनुमान है।
जब से समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की यह प्रतिबद्धता रही है कि जनता से जो भी वादे किए गए थे उनको पूरा किया जाए और लगभग सभी वादे पूरे भी कर दिए गए है। सरकार की मंशा प्रदेश के समग्र विकास की है जिसमें गांव और नगर क्षेत्रों का सम्यक विकास समाहित है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में चूंकि गांव और किसान हैं इसलिए इस क्षेत्र के विकास पर उसका विशेष ध्यान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com