मा0सदस्य राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार श्री विजय कुमार ने कहा है कि सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित को तत्काल नियुक्त किया जाये क्योकि उनके परिवार के सदस्यो की हालत ठीक नही होती है उन्हे तत्काल नियुक्त की आवश्यकता होती है। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने के लिए सफाई कर्मचारियो को सुविधाए दी जाये जिस प्रकार विदेशो में कर्मचारियो की सुविधा प्रदान की जाती है उसी प्रकार यदि हमारे देश मे भी सुविधाए प्रदान की जाये तो हमारा देश भी स्वच्छ भारत बन जायेगा।
मा0श्री विजय कुमार सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार ने आज कलेक्टेªेट स्थित सभागार में सफाई कर्मचारियों के हित में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता कर रहे थे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए क्या किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि सफाई कर्मचारियो के पदो पर अन्य जाति के लोगो की नियुक्त तो कर ली जाती है परन्तु उनके द्वारा काम न करके उन्ही जाति के लोगो को कम पैसो पर रखकर काम कराया जाता है। सफाई कर्मचारियों द्वारा मा0सदस्य को अवगत कराया गया कि निर्धारित मानको के अनुसार पारिश्रमिक नही दिया जाता है ठेकेदारी पद्धति निभाई जाती है। इस पर माननीय सदस्य द्वारा निर्देश दिये गये ठेकेदारी प्रथा तत्काल खत्म की जाये सफाई का ठेका बाल्मीकी समाज के व्यक्ति को ही दिया जाये चाहे बाल्मीकी समाज का वेटा हो पत्नी हो या उसका आश्रित हो।
उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों को वर्ष मे दो बार वर्दी बूट मिलना चाहिए मेडिकल की पूरी सुविधा होनी चाहिए उन्होने कहा कि वर्ष मे दो बार मेडिकल चेकअप कराया जाये। उन्होने कहा कि कोई भी सफाई कर्मचारी सीवर मे काम करते समय मृत्यु हो जाती है तो उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार उसे तत्काल 10 लाख रूपसे दिये जाये तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति से सर पर मैला ढुलाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी को पांच लाख जुर्माना तथा दो साल की सजा का प्राविधान है
उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के हितो मे चलाई जा रही योजनाओं से सफाई कर्मचारी के आश्रित बच्चो को परचून की दुकान, टैम्पो के लिए लोन, तथा पढाई के लिए दो लाख से 25 लाख तक का लोन दिया जाये, समाज की कोई बेटी बहन सिलाई कढाई की ट्रेनिंग करना चाहती है तो उसे टेªनिंग दी जाये भारत सरकार द्वारा उसे नौकरी दी जाने का प्राविधान है। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों का व परिवार के प्रत्येक सदस्य का प्रत्येक माह शिविर लगाकर हेल्थ चेकअप किया जाये। उन्होने प्रत्येक थाने मे कितने सफाई कर्मचारी नियुक्त है उसकी सूची उपलब्ध करायी जाये यदि कर्मचारी नियुक्त नही है तो उन थानों में सफाई कर्मचारी नियुक्त किया जाये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री आर0के0सिंह ने अवगत कराया कि खाली पडे पदों के नियुक्त हेतु शासन को लिखा गया है शासन से स्वीकृति मिलते ही खाली पडे पदो पर नियुक्त कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि वर्तमान मे कुल 3448 पद स्वीकृत है जिनमे 2738 सफाई कर्मचारी कार्यरत है लखनऊ नगर की जनसंख्या 30 लाख है जिस पर 10 हजार पर 28 कर्मचारी नियुक्त करने का प्राविधान है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी टी0जी0 श्री अशोक कुमार, नगर आयुक्त, समाज कल्याण अधिकारी श्री के0सी0मिश्र, सहायक श्रमायुक्त, परियोजना अधिकारी डूडा आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com