उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि जनेश्वर मिश्र पार्क में जागिंग ट्रैक का निर्माण, पैडस्टेरियरन वाक-वे का विकास, वाटर बाॅडी का विकास, साइट आउट ऐरीना, प्रवेश प्रांगण-2 का निर्माण, प्रवेश प्रंागण-4 का निर्माण, विभिन्न स्थानों पर शेल्टर का निर्माण, ऐरीना का विकास कार्यों को आगामी 30 अप्रैल, 2015 तक पूर्ण कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनेश्वर मिश्र पार्क में जन सुविधायें एवं पार्किंग आदि कार्य आगामी 31 मई, 2015 तक गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि माउण्ड एवं लैण्डस्केपिंग, सड़क का निर्माण, आन्तरिक एवं वाह्य विद्युतीकरण, सिंचाई प्रबन्धन एवं जलापूर्ति, किड्स प्ले जोन, औद्योगिक विकास कार्यों को आगामी 15 जून, 2015 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जे0पी0 सेन्टर, जनेश्वर मिश्र पार्क व पुराने लखनऊ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुराने लखनऊ (हुसैनाबाद क्षेत्र) में कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों में क्लाक टावर एवं पिक्चर गैलरी परिसर के सौन्दर्यीकरण के अवशेष कार्य आगामी 15 जुलाई तक अवश्य पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि डिवाटरिंग/डीस्लजिंग कार्य, पाण्ड स्टेप्स का सुदृढ़ीकरण कार्य, स्टेप्स पर सैण्ड स्टोन का कार्य, पुराने स्ट्रक्चर्स का निर्माण, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, ट्यूबवेल/वाटर सप्लाई कार्य के साथ-साथ दुर्गा देवी मार्ग का चैड़ीकरण ,रईस मंजिल पार्क का सौन्दर्यीकरण एवं कम्यूनिटी सेन्टर के निर्माण कार्यों निर्धारित समय सारिणी के अनुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि अमर शहीद पथ पर गोमती नदी के दांये तट पर सी0जी0 सिटी एवं गोमती नगर विस्तार योजना से संलग्न 137 एकड़ भूमि पर विकसित किये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों में और अधिक गति लाकर निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जोनल विकास कार्य प्रथम चरण में सड़कों का निर्माण कार्य प्री कारपेट स्तर, ट्रंक सीवर एवं स्टार्म वाटर ड्रेन का कार्य आगामी माह जुुलाई, 2015 में पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि अवशेष जोनल विकास कार्य द्वितीय चरण में सड़कों पर फुटपाथ एवं साइकिल ट्रैक का निर्माण, ग्रीन कनेक्टर के औद्यानीकरण, चकगंजरिया में एस.डब्ल्यू.ड्रेन के समानान्तर 06 मी0 चैड़ी सर्विस रोड के निर्माण कार्यों को आगामी जुलाई, 2016 तक पूर्ण कराया जाय।
श्री रंजन ने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क में 376 एकड़ क्षेत्रफल का लैण्डस्कोप विकास एवं नियोजित वृक्षारोपण, 35 एकड़ क्षेत्रफल पर वाटर बाॅडी का विकास, पैडेस्ट्रियन वाक वे ( 10.5 किमी) साइकिल ट्रैक (5.28 किमी), जाॅगिंग ट्रैक (रबराइज्ड 1.5 किमी, व मड फिनिश 7 किमी) कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि थीम गार्डेन के अन्तर्गत रोज गार्डेन, इंग्लिश गार्डेन, फ्रेंच गार्डेन, बोगेनबेलिया गार्डेन, बैम्बों गार्डेन, लिली पूल, नक्ष वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका, स्पोर्ट्स जोन के अन्तर्गत फुटबाल, लान टेनिस, स्केटिंग रिंग, क्रिकेट ग्राउण्ड, कैन्टीलीवर व्यू गैलरी, साइट आउट एरिना, पैडेस्ट्रियन प्राॅमेनाड, प्रतिमा स्थल, घाट, शेल्टर, किड्स प्ले जोन एवं जनसुविधाओं का कार्य भी प्राथमिकता से यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास, श्री सदाकान्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com