समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समग्र विकास का नया एजेण्डा तैयार कर प्रदेश को आदर्श बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हंै। जनसाधारण को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु नवीनतम और श्रेष्ठ तकनीको का प्रयोग किया जाए। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में नई पहल की गई है।
लखनऊ आई टी सिटी, जिसका शिलान्यास हो चुका है, उसका निर्माण कार्य 1500 करोड़ रूपए के पूंजीनिवेश से आरम्भ होगा। आईटी सिटी में 10 एकड़ क्षेत्र में कौशल विकास केन्द्र स्थापित होगा जिसमें युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित आधुनिकतम प्रशिक्षण दिया जायगा। सरकारी सेवाओं को त्वरित गति एवं पारदर्शिता के साथ कम से कम लागत में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ई-डिलीवरी द्वारा 8 विभागों की 26 सेवाएं जनसेवा/लोकवाणी केन्द्रो के माध्यम से पूरे प्रदेश में प्रदान की जा रही है। योजना के प्रारम्भ होने से अब तक लगभग 3Û74 करोड़ से अधिक नागरिक लाभान्वित हुए हैं।
राज्य सरकार द्वारा सरकारी प्राप्तियों को इंटरनेट आधारित प्रणाली द्वारा जमा कराये जाने के लिए ई रिसीट की व्यवस्था लागू कर दी गई है। ई पेमेंट की व्यवस्था जो पूर्व से लागू थी, अब और सुदृढ़ हो जाएगी। पेंशनरों की सुविधा के लिए आनलाईन पेंशन स्वीकृति प्रणाली पायलट आधार पर दो जनपदों में शुरू की गई है। वृद्ध पेंशनरों को अब कोषागार में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
समाजवादी सरकार ने अपराधिक घटनाओं की सूचना फोन द्वारा पुलिस को दिए जाने की डायल 100 सिस्टम व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के लिए 300 करोड़ रूपए की बजट से राशि दी है। इसके लागू हो जाने से प्रदेश में कहीं से भी 100 नम्बर डायल कर अपराधिक घटनाओं की सूचना पुलिस को दी जाएगी और पुलिस सूचना पाते ही त्वरित कार्यवाही करेगी। मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि सूचना मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर पहुॅच जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पेंशन योजना 45 लाख महिलाओं को देने के कार्यक्रम में प्रत्येक महिला के खाते में पांच सौ रूपये प्रति माह सीधे पहुॅचाने की व्यवस्था लागू की गई है।
वस्तुतः मुख्यमंत्री जी कानून व्यवस्था के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। वे चाहते है कि अपराधी तत्काल शिकंजे में में कसे जाएं। इसके साथ ही ईसुविधाओं के प्रयोग से आम आदमी लाभान्वित हो, इसके विशेष प्रयास हो रहे हैं। बिल जमा करना हो या पेंशन लेना एक क्लिक के सहारे उपलब्ध हो। दूरदराज पर बैठे अधिकारियों से वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए कभी कोई सूचना तुरंत मांगी जा सकती हैं या उन्हें आवश्यक निर्देश दे सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com