उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में विगत नौ अप्रैल से पदयात्रा के माध्यम से जनजागरण अभियान में अब तक 168 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 1176 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा के साथ ही 190 जनसभाएं करके कंाग्रेसजनों द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार की किसान, मजदूर एवं जनविरोधी नीतियों एवं किसान विरोधी लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसी भी कीमत में स्वीकार न करने का संकल्प दोहराया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि आज पदयात्रा के पांचवें दिन प्रदेश की 50 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली गयी, जिसमें लखनऊ के कैण्ट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में रवीन्द्रालय, चारबाग से हजरतगंज (जी0पी0ओ0) तक पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री गणेश शंकर पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्रीमती प्रेमा अवस्थी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री प्रमोद सिंह, श्री मारूफ खान, श्री संजीव सिंह, श्री ओंकारनाथ सिंह, सैंकड़ों की संख्या में कंाग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जनता ने भाग लिया। ठाकुरद्वारा में कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक श्री संजय कपूर आंवला में, विधायक श्रीमती अराधना मिश्रा एवं पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन मोहन विधानसभा में तथा सम्भल विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मीम अफजल सम्भल आदि सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली गयी। पदयात्रा के दौरान स्थानीय जनता का व्यापक जनसमर्थन मिला, जिससे यह साफ हो गया है कि किसान और आम जनता केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश के खिलाफ है तथा किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ जनता लामबन्द हो रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि इसी प्रकार शेष अन्य विधानसभा क्षेत्रों असमौली, नौगवां सादात, सहारनपुर, बिल्सी, मोदी नगर, छाता, एटा, शादाबाद, पुरकाजी, हस्तिनापुर, छर्रा, बांदा, फतेहपुर, अकबरपुर रनियां, घाटमपुर, रामपुर खास, मेजा, गाजीपुर, पिण्डरा, औरायी, मिर्जापुर, बांसी, नौतनवां, सहजनवां, फाजिलनगर, रूद्रपुर, दीदारगंज, मधुबन, रसड़ा, मुगराबादशाहपुर, अयोध्या, कटेहरी, मटरा, तरबगंज, कप्तानगंज, मेंहदावल, रामपुर, बरेली, कटरा, कस्ता, बिसवां, साण्डी, मोहान, कायमगंज, जसवंतनगर, कानपुर कैण्ट एवं भोगांव विधानसभा क्षेत्रों में कंाग्रेसजनों ने पदयात्रा निकालकर केन्द्र सरकार की किसान विरोधी, मजदूर विरोधी एवं जनविरोधी नीतियों को उजागर करते हुए कंाग्रेस पार्टी के किसानों के हक की लड़ाई लड़ने अधिक से अधिक संख्या में आगामी 19 अप्रैल को दिल्ली पहुंचकर किसान रैली को सफल बनाने की अपील की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com