माननीय मुख्य न्यायाधिपति/मुख्य संरक्षक, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा माननीय न्यायाधिपति श्री टी0एस0ठाकुर, न्यायाधीश, माननीय सर्वोच्च न्यायालय/ कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार भारत वर्ष के प्रत्येक जनपद में मासिक राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में दीवानी न्यायालय परिसर, पारिवारिक न्यायालय परिसर, तहसीलों में एवं कलेक्टेªट लखनऊ में किया गया। मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में श्री बी0एल0 केसरवानी अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम तथा अन्य अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा 10 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण कर रू0 86,58,000=00 पीडित पक्षकारों को प्रतिकर के रूप में दिलाये गये बच्चों को गोद लिये जाने सम्बन्धी 02 वादों का निस्तारण किया गया।
सिविल जज (सी0डि0), सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री चन्द्रमणि ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सिविज जज जूनियर डिवीजन द्वारा 33 उत्तराधिकार के वादों एवं अन्य 58 सिविल वादों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि श्री सुनील कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट एवं न्यायिक मजिस्टेªट द्वारा 3615 फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया तथा रूपये 3,71,621 की राशि जुर्माने के रूप में प्राप्त की गयी। पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री शिव शंकर प्रसाद तथा श्री सुरेश चन्द्र द्वारा 52 वैवाहिक मामलों तथा 22 भरण पोषण के मुकदमों का निस्तारण किया गया।
सिविल जज(सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि तहसील सदर, तहसील मोहनलालगंज तथा जिलाधिकारी 377 राजस्व, वादों का निस्तारण किया गया। मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0आई0एक्ट 375 चेक बाउंस/बैंक ऋण के मामलों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि श्रीमती किरन मिश्रा सहायक श्रमायुक्त लखनऊ तथा श्री रामराज सिंह यादव, पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय द्वारा 35 श्रम वादों तथा मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट लखनऊ द्वारा 84 श्रम वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार कुल 4663 मुकदमों का निस्तारण किया गया । उन्होने बताया कि आगामी मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मई 2015 को किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com