Categorized | लखनऊ.

केन्द्र की भाजपा सरकार की किसान, मजदूर एवं जनविरोधी नीतियों एवं किसान विरोधी लाये गये भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा

Posted on 13 April 2015 by admin

केन्द्र की भाजपा सरकार की किसान, मजदूर एवं जनविरोधी नीतियों एवं किसान विरोधी लाये गये भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाये जाने वाले पदयात्रा के माध्यम से जनजागरण अभियान के तहत आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं में कांग्रेसजनों द्वारा पदयात्राएं की गयीं।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उपलब्ध सूचना के अनुसार पदयात्रा कार्यक्रम के चैथे दिन आज जनपद लखनऊ की बख्शी का तालाब विधानसभा में सीतापुर रोड छठे मील से शुरू होकर बख्शी का तालाब तहसील तक हुए पदयात्रा में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री सहित श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, श्री नसीब पठान सहित दर्जनों वरिष्ठ नेता एवं लगभग हजारों की संख्या में स्थानीय किसान एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
इसी प्रकार मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा, जिला बिजनौर की बिजनौर विधानसभा, मुरादाबाद की मुरादाबाद नगर एवं बिलारी, बागपत की बागपत, सहारनपुर की देवबन्द़, शामली की कैराना, बदायूं की शेखूपुर, गाजियाबाद की धौलाना, गौतमबुद्धनगर की नोएडा एवं दादरी, मथुरा की बलदेव, एटा की एटा, मेरठ की सरधना, हापुड़ की हापुड़, बुलन्दशहर की अनूपशहर, अलीगढ़ की इगलास, जालौन की कालपी, झांसी की गरौठा, चित्रकूट की मानिकपुर, फतेहपुर की आयाहयाशाह, प्रतापगढ़ की पट्टी, कौशाम्बी की चायल, इलाहाबाद की करछना, चन्दौली की  सकलडीहा, सोनभद्र की रार्बट्सगंज, महराजगंज की  सिसवा, गोरखपुर की गोरखपुर देहात और चैरीचैरा,  कुशीनगर की  तमकुहीराज, देवरिया की बरहज, आजमगढ़ की निजामाबाद, बलिया की बेल्थरा, जौनपुर की मछली शहर, बाराबंकी की जैदपुर, फैजाबाद की रूदौली, बहराइच की महसी, बलरामपुर की बलरामपुर, गोण्डा की मेहनौन,   रामपुर की मिलक, बरेली की फरीदपुर, शाहजहांपुर की तिलहर, लखीमपुरखीरी की मोहम्मदी, सीतापुर की लहरपुर, हरदोई की हरदोई एवं गोपामऊ, उन्नाव की बांगरमऊ, इटावा की भरथना, औरैया की दिबियापुर, कानपुर की गोविन्दनगर, आगरा की आगरा कैण्ट एवं बाह विधानसभा क्षेत्र में कंाग्रेसजनों ने पदयात्रा निकालकर केन्द्र सरकार की किसान विरोधी, मजदूर विरोधी एवं जनविरोधी नीतियों को उजागर कर अधिक से अधिक संख्या में आगामी 19 अप्रैल को दिल्ली पहुंचकर किसान रैली को सफल बनाने की अपील की गयी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि उल्लेखनीय है कि आगामी 19अप्रैल को भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान रैली में अधिक से अधिक संख्या में आम जनता और किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जनजागरण के लिए कंाग्रेसजनों द्वारा नौ अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच प्रदेश की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें से तीन दिनों में नौ अप्रैल को 37, 10 अप्रैल को 28 एवं 11 अप्रैल को 53 विधानसभाओं में पदयात्राएं पूर्ण कर ली जा चुकी हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in