उप कृषि निदेशक,लखनऊ श्री टी0एम0 त्रिपाठी ने बताया कि सोलर पम्प की स्थापना हेतु 11 मार्च 2015 को विकास भवन में सायंकाल 4-00 बजे लाटरी द्वारा कृषकों के चयन हेतु वरीयता निर्धारण किया गया है। कृषक बन्धु जो सोलर पम्प हेतु आॅन लाइन पंजीकरण कराये हैं वह कार्यालय उप कृषि निदेशक, कृषि भवन, लखनऊ से सम्पर्क कर पम्प की क्षमता के अनुरूप कृषक अंश की धनराशि का ड्राफ्ट सुसंगत अभिलेखों सहित प्रत्येक दशा में 20 अप्रैल 2015 तक कार्यालयमें जमा करें ताकि फर्म द्वारा सोलर पम्प की स्थापना की जा सके।
उन्होने कृषक अंश के सम्बन्ध में बताया कि 2एच0पी0 सोलर पम्प की क्षमता पर कृषक अंश रू060275-00 मेसर्स,सेन्ट्रल इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद , 3एच0पी0 सोलर पम्प की क्षमता पर कृषक अंशदान रू0117200-00 मेसर्स सन एडीसन सोलर पावर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई तथा 5 एच0पी0 सोलर पम्प की क्षमता पर कृषक अंशदान रू0 265600-00 मेसर्स, प्रीमियर सोलर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के पक्ष मे बैंक ड्राफ्ट देय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com