खरीफ वर्ष 2015 में संकर धान, संकर मक्का, संकर ज्वार, संकर बाजरा के बीजों के वितरण पर अनुदान सीधे कृषकों के बैंक खातों में किया जाना है तथा बीजों का वितरण किया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी श्री डी0के0सिंह ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि 15 अप्रैल 2015 तक इच्छुक कृषको का पंजीकरण किया जायेगा, विकास खण्ड स्तर पर संकर बीजों को उपलब्ध करा दिया जायेगा, पहले आयो पहले पाओ के आधार पर संकर बीजों का कृषकों में वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 1 मई से 22 मई तक संकर बीज वितरण कम्पनियों के स्टाल विकासखण्ड स्तर पर लगावाकर बिक्री का आयोजन कराये जायेगे यहां पर कृषकों को पूर्ण मूल्य पर बीज क्रय करना होगा।
उन्होने बताया कि संकर बीज क्रय हेतु बिक्री केन्द्र पर पहुंचते ही कृषक द्वारा एक अनुदान पत्र पर अपना विवरण इंगित करना होगा, आवेदन पत्र पर विकासखण्ड स्तर पर कृषि विभाग के अधिकृत कर्मचारी/अधिकारी के पृष्टि स्वरूप हस्ताक्षर होने के बाद कृषक अपनी स्वेच्छा से भूमि के स्वामित्व के क्षेत्र के अनुसार परन्तु अधिकतम 02 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए संकर बीज क्रय करना अनुमन्य होगा। तत्पश्चात निर्धारित प्रारूप के साथ अपना कैशमैमो संलग्न कर विकासखण्ड स्तर पर अधिकृत कर्मचारी के पास अनुदान की धनराशि प्राप्त करने के लिए जमा करा देगा।
उन्होने बताया कि अनुमन्य अनुदान की धनराशि सीधे कृषकों के बैंक खातो में स्थानान्तरित करा दी जायेगी। उन्होने बताया कि यदि बीजों के सम्बन्ध में किसी प्रकार की समस्या आती है तो कृषक बन्धु जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नम्बर-9235629681 पर दे सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com