उपजिलाधिकारी मलिहाबाद श्री नन्दलाल सिंह ने बताया कि ग्राम नरायनपुर परगना व तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ के किसान श्री सतीश कुमार सिंह पुत्र स्व0 हरिहरबक्श सिंह के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा मृतक कृषक दुर्घटना बीमा योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। उपजिलाधिकारी मलिहाबाद ने बताया कि श्री सतीश कुमार सिंह ने विगत 01 अप्रैल 2015 की रात्रि लगभग 11-30 बजे अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली गयी थी, जिससे उसका शरीर काफी मात्रा में जल गया था। तत्पश्चात् परिवारीजन उन्हे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माल लेकर गये, जहां से उनकी हालत नाजुक होने के कारण सिविल अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। दौरान इलाज 08 अप्रैल 2015 को लगभग 02-00 बजे उनकी मृत्यु हो गयी।
उपजिलाधिकारी मलिहाबाद ने बताया कि मृतक सतीश कुमार सिंह के नाम ग्राम में रकबा 2.323हे0 कृषि भूमि है। मृतक की पत्नी के नाम रकबा 0.178हे0 कृषि भूमि है। लगभग 06 बीधा भूमि पर आम की बाग लगी हुई है, शेष भूमि पर कृषि कार्य किया जाता है। रकबा0.632 हे0भूमि पर गेेहूं की फसल बोयी गयी है, जिसमे बीच-बीच में आम के पेड़ भी लगे हुए है। बोयी हुई गेहूं की फसल में लगभग 35 प्रतिशत की क्षति विगत दिनों आयी आंधी-पानी से हुई है। वस्तुतः आम के पेडों के मध्य बोयी गयी गेहूं की फसल सामान्यतः कमजोर होती है। आम के बाग में बौर आने के समय आंधी-पानी आ जाने के समय पेडों में फल नहीं लगे हुए थे। इस वर्ष विगत वर्ष की अपेक्षा आम की फसल भी कम है। इस घटना के सन्दर्भ में परिजनों द्वारा स्थानीय थाना-माल एवं तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ में इस घटना की सूचना नहीं दी गयी। मृतक का दाह संस्कार आज 09 अप्रैल को पूर्वान्ह में ग्राम नरायनपुर में परिजनों द्वारा कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com