माननीय मुख्य न्यायाधिपति/मुख्य संरक्षक, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा माननीय न्यायाधिपति श्री टी0एस0ठाकुर, न्यायाधीश, माननीय सर्वोच्च न्यायालय/ कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार भारत वर्ष के प्रत्येक जनपद में मासिक राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन 11 अप्रैल 2015 को किया जायेगा।
सिविल जज (सी0डि0), सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री चन्द्रमणि ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में एक बैठक जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशानुसार आहूत की गयी जिसमें सुश्री ऋचा श्रीवास्तव, विधि प्रबन्धक, कारपोरेशन बैंक, श्री टी0चन्द्रा रेड्डी, विधि अधिकारी, श्री नागेन्द्र शर्मा, विधि अधिकारी, आन्धा्र बैंक, श्री मुकेश त्रिपाठी, मणिदास, स्टेट हेड (लीगल), सुश्री ऋतिका विधि अधिकारी, इलाहाबाद बैंक ने भाग लिया।
उन्होने बताया कि बैठक मे आयोजित होने वाली मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत 11 अप्रैल 2015 तथा 09 मई 2015 में बैंक ऋण वादों को प्रीलिटिगेशन स्तर पर एवं न्यायालयों में लम्बित वादों के निस्तारण पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com