भारतीय जनता पार्टी लखनऊ जिला के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में जिले के किसानों की समस्याओं एवं जिले को आपदा ग्रस्त जिला घोषित करने की मांग को लेकर हजारों किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बक्सी का तालाब तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। एवं पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा, एवं जिला प्रशासन से यह भी अश्वासन लिया, कि एक सप्ताह में लखनऊ जिले को आपदा ग्रस्त जिला घोषित किया जाय। प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहां कि जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार जिस तरह बेमौसम वारिस एवं ओला बृष्टि से हुए नुकसान से अपना मुंह किसानों से मोड़ रही है। उससे प्रदेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है। प्रदेश सरकार किसानों की आपदा में सहयोग करने के बजाय खेल एवं साइकिल यात्रा का आयोजन कर सरकारी धन का दुरूपयोग कर रही है। उससे लखनऊ जिले के किसानों में काफी आक्रोश फैला हुआ है। इस प्रकार किसान विरोधी रवईये के कारण किसान आत्म हत्या एवं भुखमरी के लिए मजबूर है। जब प्रदेश का किसान इतना मजबूर एवं आर्थिक तंगी से परेसान है, तो प्रदेश सरकार अपना सारा ध्यान खेलों एवं साइकित ट्रैकों को बनाने में लगा रही है। जिससे प्रदेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को देते हुए कहा, कि लखनऊ जिले को एक सप्ताह के अन्दर आपदा ग्रस्त जिला घोषित किया जाय। एवं बेमौसम वारिस एवं ओला बृष्टि से परेशान किसानों को तत्काल पचास हजार प्रति हेक्टेयर मुवाअजा दिया जाय। तथा जिन अधिकारियों ने लखनऊ जिले को 15-20 प्रतिशत नुकसान दिखाकर शासन को फर्जी रिर्पोट भेजी थी । ऐसे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दण्डित किया जाय। तथा आगामी खरीफ की फसल की बुवाई के लिए बीज एवं खाद्य मुफ्त दिया जाय। इसी प्रकार लखनऊ जिले में आम की फसलों की बहुत बडी बरबादी हुई है। उनकों भी प्रति हेक्टेयर 02 लाख मुवाअजा दिया जाय। प्रदर्शन का संचालन विनय प्रताप सिंह ने किया। प्रदर्शन में अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी। जो निम्न प्रकार से है दिवाकर सिंह चैहान, कौशल सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, जिला मंत्री राजकुमार लोधी, अरविन्द यादव, विनय अवस्थी, के0के0 अवस्थी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तवा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा उमेश सिंह, माता प्रसाद मिश्र, मण्डल अध्यक्ष जगदम्बा त्रिपाठी, अतुल मिश्रा, सर्वेश यादव, मान सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, अनिल जायसवाल, दिलीप यादव, संजय यादव, दिवेश यादव, श्रृषि अवस्थी, गजोधर लोधी, राकेश शर्मा, मुकेश गुप्ता, जमुना प्रसाद श्रीवास्तव, टीटू सिंह, विमलेश मिश्रा, हरीश मिश्र, आदेश तिवारी, अमर सिंह, मनोज मिश्र, राकेश रावत, आदि वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com