उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, उ0प्र0शासन की नीतियों के अनुपालन में वर्ष 1965 से उत्तर प्रदेश के 66 नगरों में अपनी सेवा देते हुए अपनी स्थापना की स्वर्ण जयन्ती के शुभ अवसर पर दिनांक 3 एवं 4 अप्रैल,2015 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में ‘‘एफोर्डेबल एण्ड सस्टेनबल हैबिटैट’’ थीम पर एक अन्र्ताष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर रही है। इस सेमिनार में देश एवं विदेश से आवासिकी के क्षेत्र के विषय-विशेषज्ञ वार्ताकार आमंत्रित किये गये है जो प्रदेश एवं देश की वर्तमान आवासिकी की आवश्यकताओं के अनुरूप गहन चिंतन-मंथन करेंगे तथा सेमिनार में पारित होने वाली संस्तुतियों से शासन को अवगत कराया जायेगा।
यह एक अद्वितीय अवसर है कि जिसमें निजी विकासकर्ताओं एवं शासकीय क्षेत्र की संस्थाओं के मध्य बौद्विक सम्पदाओं का आदान प्रदान होगा । इस अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में 36 वार्ताकार आमंत्रित किये गये है जिसमें सिंगापुर से श्री कोह-लिन जी, श्री जयापाॅल, डाॅ0 प्रेम सी0जैन, श्री मनोज गौड़, श्री हफीज कान्ट्रैक्टर के प्रतिनिधि आर्की. नीलभ नागर, डाॅ0 टी0आर0स्वरूप सहित प्रतिभाग कर रहें है। विभिन्न विषय विशेषज्ञ वार्ताकारों 03 अप्रैल को 9.30 बजे सेमिनार के तकनीकी सत्र का उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन द्वारा किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com