Categorized | लखनऊ.

प्रदेश के विकास के लिए घोषणाओं का अनुपालन सम्बन्धित विभागों को प्राथमिकता से सुनिश्चित कराना होगा: मुख्य सचिव

Posted on 02 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विकास के लिए घोषणाओं का अनुपालन सम्बन्धित विभागों को प्राथमिकता से सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि घोषणाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए आवश्यकतानुसार धनराशि एवं भूमि उपलब्ध कराने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं आदि यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जायं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के विकासखण्ड मुहम्मदपुर के नन्दाँव राजकीय बालिका इण्टर कालेज की स्थापना का कार्य आगामी 15 मई से प्रारम्भ कराकर आगामी 31 मई, 2016 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय ताकि जुलाई, 2016 से शिक्षण-सत्र प्रारम्भ हो सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की बैठक कर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद आजमगढ़ के ग्राम तमौली में स्टेडियम का निर्माण कराये जाने हेतु यथाशीघ्र भूमि उपलब्ध करा दी जाय। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज को 100 शैय्या युक्त अस्पताल का विस्तार कराने हेतु विभागीय प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत कर सक्षम स्तर से आवश्यक आदेश प्राप्त किये जाय। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर को उच्चीकृत 100 शैय्या युक्त चिकित्सालय एवं विकास खण्ड मुहम्मदपुर के ग्राम खाऊॅ में 01 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड फूलपुर के लोहिया ग्राम बरईपुर में 33/11 विद्युत सब स्टेशन एवं रानी के सराय मंे 132 के.वी.ए. विद्युत केन्द्र की स्थापना का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाय।
श्री रंजन ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में 01 आधुनिक दुग्ध केन्द्र की स्थापना कराने हेतु सिविल कार्य के लिए बजट एवं आवश्यक जमीन यथाशीघ्र उपलब्ध कराकर कार्य प्रारम्भ कराया जाय। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थानीय स्तर पर समिति गठित कर पंचायत भवन में डी0पी0एम0सी0यू0 स्थापित कर दुग्ध संकलन का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद आजमगढ़ में आर0टी0ओ0 कार्यालय के निर्माण के साथ-साथ दीदारगंज बाजार में 01 बस स्टेशन की स्थापना कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं यथाशीघ्र सुनिश्चित करा ली जायं।
मुख्य सचिव ने कहा कि आजमगढ़ में फूलपुर से सिकरौर होते हुए मार्टिनगंज,  गम्भीरपुर से मार्टिनगंज, मार्टिनगंज से जैगहा, नन्दाव से छित्तेपुर तथा बरदइ बरगहन से बर्रा तक मुख्य मार्गों का सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता से कराया जाय। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से हरवंशपुर, सिविल लाइन, चैक, मुकेरीगंज, हर्रा चुंगी होते हुए बाईपास तक डिवाइडर सहित मार्ग, अतरौलिया-अतरैठ मार्ग, देऊरपुर-महाराजगंज मार्ग, सिकन्दरपुर-नरियांव मार्ग, बुढ़नपुर-मखनहा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि परशुराम मार्ग के 04 किलोमीटर के बाँयी ओर लेड़ूपार होेते हुए मल्लूपुर यादव बस्ती तथा 03 किलोमीटर से दाँयी ओर शिवनिहवा बाबा की कुटी होते हुए बनपुरवा यादव बस्ती होते हुए इटौरादयाल कुर्मी बस्ती तक, अलाऊद्दीन पट्टी यादव बस्ती होते हुए पत्थरपुरवा होते हुए शान्तिपुर तक, दोहरी घाट लिंक सर्विस रोड पर भीमवर सलेमपुर नसीरपुर होते हुए बरोही फतेहपुर होते हुए खरगपुर में डा0 राम कुमार के ट्यूबवेल तक, महाराजगंज शंकरपुर मार्ग 05 किलोमीटर से परमेश्वर का पूरा, पट्परवा 435, वकील की छावनी होते हुए देवारा कदीम पक्की सड़क तक, अम्बेडरनगर बार्डर देवारा जदीद चकराम नगर हरिजन बस्ती, दुबे का  पूरा बड़े का पूरा होते हुए देवारा जदीद महाराजगंज पी0एम0जी0एस0वाई मार्ग तक, श्री सुखारी यादव के घर से देवारा जदीद नेतानगरी का पूरा होते हुए पी0एम0जी0एस0वाई0 मार्ग तक, कप्तानगंज तहबपुर मुहम्मदपुर मार्ग 01 किलोमीटर से बाँयी तरफ नहर की पटरी पर देवई रसूलपुर होते हुए कन्धरापुर कपास मार्ग तक, कन्धरापुर से कपसा तक मार्गों का नवनिर्माण का कार्य कराया जायेगा।
श्री रंजन ने कहा कि सरदहा कुड़ही मार्ग से देवारा तुर्क चारा होते हुए अम्बेडकरपुर मूर्ति के पास से कऊवापुर होते हुए महेशपुर महाराजगंज तक, शैदपुर से अराजी अमानी होते हुए हैदराबाद तक, बर्जी से हजियापुर होते हुए कपसा तक, परशुरामपुर सरदहा शंकरपुर मार्ग के 08 किलोमीटर मार्ग से ईश्वर का पुरा होते हुए कमन का पूरा मार्ग, गुलवा-गोरिया नहर की पटरी के लेपन का शेष कार्य एवं लेपित कार्य का नवीनीकरण का कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि अतरैठ बाजार के केरवा सम्पर्क मार्ग के छोटी सरयू नदी पर रपटा पुल, मार्टिनगंज के ग्राम भादो शैदपुर के बीच बेसोनदी पर पुल, मु0 हरवंशपुर स्थित पुराने जर्जर पुल के स्थान पर नये सेतु का निर्माण, सिधारी क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु, खड़ेलिया बन्धे से गोलाघाट (गोरखपुर) आवागमन हेतु घाघरा नदी पर सेतु, छोटी सरयू नदी पर पुल का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आजमगढ़/मऊ में घाघरा नदी के दाँये तट पर स्थित मौलागढ़वल के बांध के 043.200 किमी से 43.700 किमी के मध्य लान्चिंग एप्रन एवं पिचिंग का कार्य तथा जनपद मऊ में घाघरा नदी के दाँये तट पर स्थित चिउटीडाँड रिंग बांध के  00.00 किमी से 01 किमी के मध्य लान्चिंग एप्रन एवं पीचिंग का कार्य यथाशीघ्र कराया जायेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि आजमगढ़ वन प्रभाग के मुहम्मदपुर रेंज अन्र्तगत तोवा ग्राम समाज में 50 एकड़ भूमि पर लगभग 12 हजार 500 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता से कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद मऊ में घाघरा नदी के दाँये तट पर स्थित चिउटीडौड़ रिंग बाँध के आवश्यक कार्य, जनपद आजमगढ़ में 01 क्यूसेक क्षमता के 50 राजकीय नलकूपों की स्थापना तथा पुराने क्षतिग्रस्त गूलों के जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता से कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के प्रेस क्लब के स्थापना हेतु पर्याप्त जमीन का चिन्हांकन कर निर्माण कार्य प्राथमिकता से प्रारम्भ कराया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव, लोक निर्माण श्री के0एस0 अटोरिया, सचिव मुख्यमंत्री श्री शम्भू सिंह यादव, विशेषकार्याधिकारी मुख्यमंत्री श्री जगदेव सिंह, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in