Categorized | लखनऊ.

मैक्स-2 ने लखनऊ में ढ़ूंढ निकाली फैमिली नंबर-1 चैनल ने ‘फिल्म फैमिली एंड फन’ के जरिये पूरे हफ्त्® परिवारों क® साथ ज®ड़े रखा अ©र एंटरटेन श्ी किया

Posted on 30 March 2015 by admin

इंडिया के आईकॉनिक हिंदी मूवी चैनल मैक्स-2 ने शनिवार 28 मार्च क® लखनऊ के रवींद्रालय, स्टेशन र®ड, चारबाग में अपने यूनीक इनिशिएटिव ‘फिल्म फैमिली एंड फन’ का पूरे मन®रंजन के साथ समापन किया. इसमें 60 से अधिक परिवारों ने खुलकर हिस्सा लिया. कार्यक्रम 23 मार्च को शुरू हुुआ और पूरे सप्ताह चलने के बाद ’खत्री फैमिली’ को ’फैमिली नं0 1 के रूप में चुना गया। इस कार्यक्रम ने परिवारों क® उनके र®जमर्रा के कामों से छुटकारा दिला कर हिंदी सिनेमा के चार्म का लुत्फ उठाने का म©का दिया अ©र वे क्वालिटी टाइम बिताने का आनंद ले सके.

यह इनिशियेटिव ने तरह तरह की मन®रंजक एक्टिविटीज के जरिये फैमिलीज क® हिंदी सिनेमा की महत्ता समझने का अवसर प्रदान किया. उन्हें फिल्मी हाउजी ख्®लने के लिये निमंत्रित किया गया. ‘फिल्म फैमिली एंड फन’ की ब्रैंडेड जीपों में डान्सर्स शहर श्र में विश्न्नि ल®केशंस पर आइकॉनिक फिल्मी गानों पर थिरक रहे थ्®. इस बारे में जबरदस्त दिलचस्पी जगाने अ©र फाइनल इवेंट के लिये रजिस्ट्रेशन कराने के लिये मैक्स-2 की अ®र से उन परिवारों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दी गई ज® स्टेज पर लाइव परफॉर्मेस देना चाहत्® थ्®. किसी श्ी परिवार क® फाइनल एक्ट तक क्वालिफाई करने के लिये 6 फिल्मों की दी गई सूची ज्©से: ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, ‘सत्त्® पे सत्ता’, ‘नमकहलाल’, ‘हम’, ‘चांदनी’, अ©र ‘डिस्क® डान्सर’ में से या त® एक सीन करना था, क®ई गाना गाना था या फिर डान्स करना था. इनके लिये उन्हें पैरामीटर्स का ध्यान रखना जरूरी था ज्©से र®मांस, कॉमेडी, डान्स या म्यूजिक.

इस फिल्मी दीवानेपन का समापन शनिवार 28 मार्च क® मेगा इवेंट के साथ हुआ जिसमें 10 परिवारों क® फाइनल एक्ट के लिये शॉर्टलिस्ट किया गया. उन्हें एंगेज रखने परिवारों की शाम खुशनुमा बनाये रखने के लिये एक ट्रेªन्ड थियेटर ग्रुप श्ी गाने अ©र डान्स प्रस्तुत कर रहा था. चैनल द्वारा ‘कराअ®के’, ‘फिल्मी राउलेट व्हील’, ‘डार्ट गेम’ अ©र ‘डेसिबल अप’ ज्©से इंटरएक्टिव इंटरेस्टिंग गेम्स आय®जित किये गये थ्®. सश्ी परिवारों ने इस सब का श्रपूरं आनंद उठाया. प्रतिय®गिता जीतने वाले परिवार क® मैक्स-2 की अ®र से ‘फैमिली नंबर-1’ की ट्राॅफी देने के अलावा उसे शहर के ह®र्डिंग्स तथा अखबारों में श्ी जगह मिलेगी.

इस इवेंट की सफलता के बारे में मैक्स तथा मैक्स-2 की वाइस प्रेसीडेंट मार्केटिंग वैशाली शर्मा ने बताया,‘ हमें लखनऊ में इस इनिशिएटिव ‘फिल्म फैमिली एंड फन’ का ज® रिस्पांस मिला है, उससे हम बहुत खुश हैं. परिवारों का उत्साह त® बस देखने लायक था. ‘फैमिली नंबर-1’ की उपाधि जीतने के लिये हर किसी ने श्रपूर क®शिश की. फिल्मी साइड त® सश्ी की ह®ती ही है अ©र इस इनिशिएटिव के जरिये हमारे दर्शकों क® उसे परफेक्ट करके प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया जा रहा है. चैनल के त©र पर हम इस बेज®ड़ आय®जन के जरिये दर्शकों में बॉलीवुड की आत्मा क® उच्च स्थान दिलाने के लिये प्रेरित करत्® रहेंगे.’

मैक्स-2: संक्षिप्त परिचय
हिंदुस्तान के लीडिंग टेलीविजन नेटवर्क, मल्टी स्क्रीन मीडिया (एम एस एम) का दूसरा हिंदी मूवी चैनल मैक्स-2 ग्रेट इंडियन सिनेमा क® प्रम®ट करता है अ©र देश श्र के डेडिकेटेट मूवी लवर्स क® अपील करने वाला है. यह सिर्फ उन शरतीय दर्शकों तक सीमित रहने वाला नहीं है ज® बीत्® दिनों की बेहतरीन फिल्मों के दीवाने हैं, बल्कि नये व युवा दर्शकों क® श्ी इस अ®र आकर्षित करना व उनमें इन फिल्मों के प्रति उत्सुकता पैदा करना चाहता है. सदाबहार फिल्मों का जादू कश्ी खत्म नहीं ह®ता. उन्हें जितनी बार देखा जाय उतनी बार वे नयी ही लगती हैं. यही वह शवना अ©र विचार है जिसकी वजह से इस चैनल अ©र कैंपेन ने जन्म लिया- ‘जब देख® तब नया’.
अधिक सूचना के लिये कृपया यहां संपर्क करें: रीता झिंगरन - 9415408010

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in