नाबार्ड द्वारा वर्ष 2014.15 में भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में 50 एफ पी ओ के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था एवं इस संदर्भ में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित च्त्व्क्न्ब्म्थ्नदकळनपकमसपदमे के अनुरूप नाबार्ड उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आज प्रदेश के 22 जनपदों में 36 गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से 50 कृषक उत्पादक संगठन ; एफ पी ओ द्ध के गठन एवं क्षमता संवर्धन के लिए एक परियोजना स्वीकृत की गयी ।
50 कृषक उत्पादक संगठन के लिए चिन्हित संस्थाओं के कार्यक्रम हेतु उन्मुखीकरण के उद्देश्य से नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय में आज एक राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री मुनीशए मुख्य महाप्रबंधक ए नाबार्ड उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय ने संस्थाओं को कहा कि कृषि को लाभकारी बनाने एवं किसानी से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को किसानो के सम्यक सोच विचार एवं प्रयास से दूर करने हेतु कृषक उत्पादन संगठन नाबार्ड कि तरफ से एक नयी पहल है । उन्होने बल देते हुए कहा कि नाबार्ड को इस कार्यक्रम से किसानों के आर्थिक स्थिति में आमूल परिवर्तन हो पाने कि अपेक्षा है ।
श्री दलजीत सिंह ए महाप्रबंधक ए नाबार्ड ने अपने उद्बोधन में किसानों को प्राथमिक उत्पादक मानते हुए उनके बारे में व्यापक पहल करने कि आवश्यकता पर बल दिया ।
वर्ष 2014.15 में स्वीकृत कार्यक्रमों में झाँसी में 6ए ललितपुरए हमीरपुर में पाँच.पाँच और कानपुर में चार ए आगराए बीजनोरए रायबरेली में तीन दृ तीन तथा गोरखपुरए इलाहाबाद ए बाराबंकीए सीतापुरए प्रतापगढ़ए सोनभद्र में दो.दोए महराजगंजए मथुराए मुजफ्फरनगरए इटावाए मिर्ज़ापुरए पीलीभीतए महोबाए कुसीनगरए लखीमपुर खेरी में एक एक एफ पी ओ के गठन हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है ।
नाबार्ड के इस पहल से प्रदेश में 16 सब्जी उत्पादक संगठनए 7 प्रमाणित बीज उत्पादक संगठनए 5 दुग्ध प्रसंस्करणए 4 मशरूम विपणन सहित 14 अलग अलग गतिविधियों को बढ़ावा मिलने कि उम्मीद है एवं इससे 25000 से 30000 किसान परिवारों के जुडने कि संभावना है ।
आज के कार्यक्रम में श्री एच एम पुरोहित ए उपमहाप्रबंधक सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com