मण्डलायुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे आज मण्डलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष मे लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के निदेशक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 को लखनऊ में आम लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने को केन्द्र बिन्दु मे रखते हुए बसें संचालित करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा है कि यह ध्यान मे रखा जाये कि बसों का संचालन वित्तीय रूप से करने योग्य हो और आम लोगो को ज्यादा से ज्यादा सुविधाये मिल सके।
श्री महेश कुमार गुप्ता ने रात्रि में रेलवे स्टेशन जाने वालों की सुविधा के लिए चारबाग से मुंशी पुलिया तक दो सिटी बसें चलाये जाने के पूर्व के निर्णय के अनुपालन की जानकारी ली और इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि उक्त मार्ग पर बसों का संचालन वित्तीय रूप से करने योग्य है और लोगो की सुविधाए भी बढी है जिसके मद्दे नजर लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट लि0 ने इस मार्ग को बढाकर इंजिनियरिंग कालेज तक कर दिया है। श्री गुप्ता ने चारबाग से चैक और चारबाग से वृन्दावन पी0जी0आई0 तक भी रात्रि मे टेªनो के आने जाने के समय से मेल खाते हुए समयसारिणी के अनुसार बसें चलाने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि वित्तीय उपयुक्तता को देखते हुए अगर इन दो मार्गो पर बसें समुचित आय दर्शाती है तो इन मार्गो की लम्बाई भी बढाई जाये और अधिक कालोनियों को इससे जोडा जाये।
उन्होने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री ए0रहमान को अगली बैठक में क्र्रय की जाने वाली नई बसों के मार्गो का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।
प्रबन्ध निदेशक श्री ए0रहमान ने बताया कि लखनऊ सिटी ट्रासपोर्ट लि0द्वारा सी0एन0जी0की देनदारियां चुका दी गयी है और आफ रोड बसों के संचालन के लिए चार करोड रूपये, तथा सर्विस स्टेशन अपग्रेडेशन के लिए एक करोड रूपये की आवश्यकता है जिसे निदेशक मण्डल द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।
बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्य जिलाधिकारी श्री राज शेखर, पुलिस अधीक्षक यातायात ,अपर नगर आयुक्त श्री विशाल भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com