आकर्शण की ऊँचाइयों को छूने का मतलब विस्तार फिल्म फंड़ के मैनेजिंग ड़ायरेक्टर षीतल तलवार बखूबी जानते हैं जैसा कि वो अपनी एससीआई-एफआई फिल्म ’जेनेसिस’ के द्वारा सिद्ध करने जा रहा हैं। ये फिल्म बर्त रूस्पाॅली और फ्रेड़ी हुटन-मिल्स द्वारा निदेषित है।
फिल्म में द मम्मी ट्रायोलाॅजी, फोर वेडि़ंग और ए फ्यूनेरल के जाॅन हन्ना, स्टारड़स्ट और मि. नाइस की आॅलिविया ग्रेन्ट, क्रिप्टिक और ड़ेविल्स ड़बल के बेन षाटिक, अम्रता आचार्या (जिन्हें गेम्स आॅफ थ्रोन्स में देखा जा सकता हैं) और द पियानिस्ट और जाॅय डि़विजन के एड़ स्टाॅपडऱ् जैसे कलाकार है।
जेनेसिस दोनों ड़ायरेक्टरों की दूसरी फीचर फिल्म है। उनकी पहली फिल्म 2014 की हिट काॅमेड़ी-हाॅरर फिल्म क्रिप्टिक थी।
ड़ायरेक्टर फ्रेड़ी हुटन-मिल ने कहा-’’ये बर्ट और मेरे लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। हम विस्तार, षीतल और भावना के साथ काम करके बहुत खुष हैं और हमें पूरा भरोसा है कि हमारी ये फिल्म एससीआई-एफआई फिल्मों के लिए एक नया मुकाम कायम करेगी।’’
ड़ायरेक्टर बर्ट रूस्पाॅली ने कहा -’’हमारे जितना ही इस फिल्म में विष्वास रखने वाले लोगों के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। षीतल, भावना, मार्टिन और किस्र्टी के साथ ये सफर बहुत अच्छा कटा।’’
विस्तार फिल्म फंड़ की प्रोड्यूसर और मैनेजिंग ड़ायरेक्टर, षीतल तलवार ने कहा, ’’जेनेसिस बाकी फिल्मों से बिल्कुल अलग है। इंड़स्ट्री से उम्दा कलाकारों और प्रतिभाओं के साथ हमें काम करने का अवसर मिला और बर्ट और फ्रेड़ी दोनों इस फिल्म के लिए ड़ायरेक्टर के तौर पर एकदम सही हैं।’’
जेनेसिस अभी से ही अपने अभिनेता वर्ग और के लिए हलचल मचा रही है और अंतर्राश्ट्रीय फिल्मों में इसका बेसबरी से इंतजार हो रहा है। जेनेसिस की एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर भावना तलवार, जो कि खुद एक जानी-मानी फिल्म निर्देषक हैं, ने कहा-’’ये पूरी तरह से एक एससीआई-एफआई फिल्म है। जब षीतल ने मेरे साथ स्क्रिप्ट पर चर्चा की तो हमें लगा कि ये फिल्म हमें जरूर करनी चाहिए। इसे एससीआई-एफआई फिल्मों को देखने का लोगों का नजरिया बदल सकता है जो कि काफी उत्तेजक है।’’
फिल्म का निर्माण षीतल तलवार की विस्तार फिल्म फंड़ और रूस्पाॅली और हुटन-मिल की नेक्स्ट लेवल फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है, निदेषक - निर्माता भावना तलवार (ड़ब्ल्यूएसजी पिक्चर्स) और किस्र्टी बेल (गोल्डफिन्च) इस फिल्म की एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। गोल्ड़फिन्च, यूके की किस्र्टी बेल इस फिल्म का आयोजन करने की जिम्मेदार हैं।
षीतल तलवार (विस्तार फिल्म फंड़) और भावना तलवार (ड़ब्ल्यूएसजी फिल्म्स) की ’जेनेसिस’ इस साल की उनकी दूसरी प्रमुख अंतर्राश्ट्रीय फिल्म है। उनकी इस साल की पहली सफल फिल्म ’द इचमान षो’ में मार्टिन फ्रीमैन है और ये फिल्म हाल ही में वींन्सटींन कंपनी द्वारा अर्जित की गयी है।
अंत में निर्देषक-निर्माता भावना तलवार (ड़ब्ल्यूएसजी पिक्चर्स) ने कहा, ’’हमारा उद्देष्य अच्छी फिल्मों को समर्थन देना है चाहे उनकी कोई भी भाशा हो या फिर वो किसी भी देष से हो।’’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com