शासन द्वारा इटावा में तैनात अधिशासी अभियन्ता,
विधायक के सम्बन्ध में की गई शिकायत की जांच के आदेश
प्रकरण की जांच प्रमुख सचिव सिंचाई करेंगे
शिकायत सही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रभावी न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी
लखनऊ : 21 फरवरी, 2010
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद इटावा में तैनात नलकूप विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा विधायक के बारे में की गई शिकायत के सभी तथ्यों की जानकारी करके वस्तुस्थिति से तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस प्रकरण की जांच प्रमुख सचिव सिचाई श्री के0एस0 अटौरिया को सौपी है।
सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने कहा कि शासन ने कतिपय समाचार पत्रोंं व इलेक्ट्रानिक मीडिया में जनपद इटावा में नियुक्त अधिशासी अभियन्ता, नलकूप द्वारा एक विधायक के सम्बंध में की गई शिकायत की खबर मिलते ही इस मामले को पूरी गम्भीरता से लिया और जांच के आदेश दिए।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रमुख सचिव सिंचाई को निर्देशित किया गया है कि तत्काल संबधित अधिशासी अभियन्ता, नलकूप को बुला कर सभी तथ्यों की पूूर्ण जानकारी प्राप्त करके रिपोर्ट दी जाये, जिससे प्रदेश सरकार सम्बंधित मामले में शीघ्र उचित निर्णय लेकर कार्यवाही कर सके।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अपने दायित्वों के निर्वहन करने के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का अनुचित दबाव डालना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के पश्चात जो भी तथ्य निकलकर आयेंगे तथा यदि शिकायत सही पायी जाती है, तो सम्बंधित के विरूद्व प्रभावी न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com