कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व0 अधीर दुबे की 25वीं पुण्यतिथि आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी की अध्यक्षता में मनायी गयी। स्मृति समारोह का संचालन स्व0 अधीर दुबे के बड़े सुपुत्र श्री अशोक दुबे ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्व0 अधीर दुबे के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
इस मौके पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष एवं कैण्ट विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने स्व0 अधीर दुबे के कार्यों एवं उनके द्वारा संगठन के प्रति किये गये योगदान की प्रसंशा करते हुए कहा कि स्व0 दुबे ने जिस समर्पण की भावना से संगठन की सेवा की और जीवन पर्यन्त सेवा कर रहे, वह एक मिसाल है। वह दृढ़ निश्चयी, मृदुभाषी और बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होने पार्टी की जो सेवा की है वह कांग्रेसजनों को प्रेरणा देती रहेगी।
स्मृति समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि स्व0 अधीर दुबे आजीवन कांग्रेस संगठन से जुड़े रहकर संगठन की जो सेवा की, उसे कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उन्होने पत्रकारिता से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक कर्मयोगी की भूमिका का सफल निर्वहन किया था। वह खादी आन्दोलन के न सिर्फ प्रबल समर्थक रहे बल्कि खादी को उन्होने अपने जीवन में समाहित कर लिया था। वह खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे।
प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री सत्यदेव त्रिपाठी पूर्व मंत्री ने कहा कि मूल रूप से इटावा के निवासी स्व0 अधीर दुबे का जीवन कांग्रेस संगठन को समर्पित था। वह पत्रकारिता के क्षेत्र में जहां हमारी बात एवं अधिकार साप्ताहिक पत्रों में सह-सम्पादक रहे वहीं उन्होने उर्दू साप्ताहिक शाहराह एवं नया भारत पात्रिका का संचालन भी किया था। उन्होने विभिन्न आन्दोलन के जरिये किसानों और आम जनता की आवाज बुलन्द की थी। दलितों एवं गरीबों के उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। वर्ष 1985 में वह विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे।
प्रदेश कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री हरीश बाजपेयी, प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव-प्रभारी प्रशासन श्री ओंकारनाथ सिंह एवं श्री हनुमान त्रिपाठी ने भी स्व0 अधीर दुबे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों और उनके विचारों से प्रेरणा लेने का आवाहन किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, प्रदेश कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री हनुमान त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी श्री राकेश मिश्रा, पूर्व एमएलसी श्री परमात्मा प्रसाद सिंह, श्री गिरिजा शंकर अवस्थी, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री परवीन खान, श्री प्रदीप गौड़, श्री राजेन्द्र पाण्डेय सहित स्व0 अधीर दुबे के पुत्र श्री वीरेन्द्र दुबे, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री जे0पी0 शुक्ला, श्री सुनील शुक्ला एवं उनके पुत्र, पुत्रियां, पुत्रवधू, पौत्र, पौत्री आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के स्थायीमंत्री श्री सज्जाद हसन एवं अति0स्थायीमंत्री प्रशासन श्री के0के0 अवस्थी ने स्व0 दुबे को याद करते हुए कहा कि वह हम सबके अभिभावक के रूप में आज भी उनकी यादों में बसे हुए हैं।
इसके उपरान्त स्व0 अधीर दुबे की स्मृति में मोतीनगर के बाल सदन अनाथालय में बच्चों को भोजन कराया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com