उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में निर्यात संवर्धन एवं विकास हेतु अवस्थापना सुविधाओं से सम्बन्धित समस्त परियोजनाओं को निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से क्रियाशील कराया जाय। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय समिति राज्य में निर्यात संवर्द्र्धन हेतु अवस्थापनाओं सुविधाओं को भारत सरकार की एसाईड योजना के अन्तर्गत गठित प्रदेश के निर्यात संवर्धन एवं विकास के सम्बन्ध में एसाइड योजना में अब तक प्रदेश की 118 परियेाजनाओं को स्वीकृत किया गया है तथा 72 परियोजनाएं 28045.91 लाख रूपये के पूँजी विनियेाजन के स्थापित की जा चुकी हैं। वर्तमान में 28 परियोजनाएं निर्माण की प्रक्रिया में हैं जिन्हें यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि मेरठ में 526.40 लाख रूपये की लागत से जेम्स एण्ड ज्वैलरी सेन्टर की स्थापना परियोजना का कार्य पूर्ण कराकर आगामी माह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उद्घाटन कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि बदायूं में मेन्था आयल के परीक्षण हेतु टेस्टिंग लैब व बाराबंकी की मेन्था आयल की परियोजना का कार्य भी माह अप्रैल तक पूर्ण कराया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2012-13 के सापेक्ष स्वीकृत 07 परियोजनाओं के अन्तर्गत सी0एफ0सी0 फार डिजाइनिंग, पैकेजिंग एण्ड लैबलिंग, मुरादाबाद, अलीगढ़ में सी0एफ0सी0 फार इन्जीनियरिंग एण्ड आटोमोटिव प्रोडक्ट, बरेली में सी0एफ0सी0 फार वुड इन्डस्ट्री व जरी उद्योग के लिए डिजाइन डेवलपमेन्ट एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर की परियोजना के कार्य वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्ण कराने हेतु त्वरित गति से इन निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण कराया जाय। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2013-14 के सापेक्ष स्वीकृत/निर्माणाधीन सभी 06 परियोजनाओं को भी समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 की स्वीकृत 08 परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य 04 अन्य परियोजनाओं के प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया है जिसमें सी0एफ0सी0 फार पैकेजिंग एण्ड स्टोरेज आफ फ्रूट फ्लावर एण्ड वेजिटेबल, सी0एफ0सी0 फार वुड प्रोसेसिंग अमरोहा, सी0एफ0सी0 फार डिजाइन एण्ड डेवलपमेन्ट ट्रेनिंग मुरादाबाद, सी0एफ0सी0 फार डिजाइन टूलिंग एवं प्रोटोटाइप डेवलपमेन्ट गौतमबुद्धनगर जिनकी कुल लागत 56.23 करोड़ रूपये है, स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में अपर सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार श्री जे0एस0 दीपक, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार विभाग भारत सरकार, श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन श्री सुधीर गर्ग, संयुक्त निर्यात आयुक्त श्री आर0के0 सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अध्ािकारीगण उपस्थित थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com